राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का गुरुपूर्णिमा उत्सव सम्पन्न, मुख्यवक्ता सनत पांडेय रहें मौजूद

(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के हृदयस्थल बजरंग चौक में गुरु पूर्णिमा उत्सव की तैयारी सम्पन्न कर स्वयं सेवको को आमंत्रित किया गया। साथ ही समाज सज्जन शक्ति को भी संघ के गुरुपूर्णिमा का आमंत्रण दिया गया था। मुख्य वक्ता एवं खण्ड संघ संचालक ने भारत माता, आद्य संघचालक हेडगेवार एवं श्री गुरुजी के चलचित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता श्री पांडेय ने बताया कि जैसा कि सबको विदित है कि संघ की स्थापना विजयादशमी को पूजनीय केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा नागपुर के मोहितेबाड़ा में वर्ष 1925 में किया गया था जो आज विश्व का सबसे बड़ा गैर सरकारी स्वयंसेवी सगठन बन गया है जो अपनी शताब्दी वर्ष के निकट पहुंच रहा है, संघ के काम देश समाज एवं राष्ट्र के हितों में होकर सदा से समाज को प्रेरणा देते आई है जिसके साक्षी हम सब है। संघ ने इस संघठन को चलाने सनातन धर्म से परम् पवित्र भगवा ध्वज को अपना गुरु स्वीकार किया है जो सदैव रहेगी भगवा रंग सनातन समाज का वो रंग है जो उगते सूरज की पहचान है, क्रांतिकारीयो ने भी इस रंग को ही स्वीकार किया, संत समाज मे यह पूजनीय है, वीर शिवाजी, महाराणा प्रताप जैसे शूरवीर राजाओं ने भी भगवे के सम्मान में सदैव समाज को सुरक्षित किया है, संघ किसी व्यक्ति विशेष को गुरु न मानकर भगवे ध्वज को गुरु स्वीकार किया क्योंकि व्यक्ति स्खलित है समय के साथ उसपर विकार आना स्वाभाविक है इस कारण भी ओम पवित्र भगवा ध्वज हमारा गुरु स्वीकार किया गया है और गुरुपूर्णिमा के दिन ही प्रत्येक स्वयंसेवक इस ध्वज के सम्मुख अपना गुरुपूर्णिमा मनाता है और वर्ष भर समाज राष्ट्र कार्य मे लगे संघ के कार्यो को गति देने समर्पण करते है।
भारत की महान गुरु परम्परा का उल्लेख करते हुए समग्र समाज मे गुरुपूर्णिमा की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए आरुणि की गुरु भक्ति, राम,कृष्ण, आदि के गुरुओं के प्रति कृतज्ञता भाव का भी वर्णन किया.. आज के इस अवसर पर हम संकल्प ले की हम सभी देश की एकता अखंडता सहित समाज को विकसित बनाते हुए अपने देश के संविधान में दर्शित मूल कर्तव्यों का निर्वहन कर समाज को नई प्रेरणा देंगे। इसी प्रकार उन्होंने वीर शिवाजी की कहानी बताकर स्वयंसेवको को संगठन शक्ति के सम्बंध में विस्तार से बताया और यदि कोई व्यक्ति संघ से जुड़ना चाहता हो तो वह संघ के जागरण, गतिविधियों में जुड़ कर संघ से जुड़कर राष्ट्र कार्य मे अपनी भूमिका सुनिश्चित कर सकता है। कार्यक्रम में सह जिला धर्मजागरण प्रमुख पुनेश्वर नाथ मिश्रा खंड संघचालक प्रह्लाद सूर्यवंशी, जिला समग्र ग्राम विकास संयोजक राजेन्द्र निराला, खण्ड कार्यवाह हरदयाल साहू खण्ड समाजिक समरसता प्रमुख गंगाप्रसाद साहू, गणेश शंकर साहू नागेश्वर साहू, तेजस्वी साहू, नरेंद्र डड़सेना, असवन्त साहू, सहित सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहें।