पीएमश्री आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में हरेली तिहार व कारगिल विजय दिवस का हुआ आयोजन, छात्रों ने भौंरा, गेड़ी और फुगड़ी खेल खेला

(देवेश साहू)

कसडोल। नगर के आत्मानंद पीएमश्री उत्कृष्ट विद्यालय में शनिवार को छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार हरेली व कारगिल विजय दिवस का आयोजन कर विजय जुलूस निकाला गया था। जिसके बाद स्कूल में प्रदेश के पारम्परिक खेल भी खेलाया गया जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।


विद्यालय के प्राचार्य संतोष वर्मा ने बताया कि शनिवार को स्कूल में बैग लेस डे रहता है साथ ही आज कारगिल विजय दिवस भी है जिसको लेकर नगर में विजय जुलूस निकाला गया था। वही छग के पहले त्यौहार हरेली को लेकर विद्यालय में छात्रों को पारंपरिक खेलों से परिचय करने के उद्देश्य से भौंरा, फुगड़ी खेलाया गया साथ ही गेड़ी भी चढ़ाया गया था।

आज कल के छात्र अपना ज्यादातर समय मोबाइल में बीताते हैं जिससे उन्हे हमारे पारंपरिक खेलो का भौतिक रूप से अनुभव नहीं होता है। आज उन्हें न केवल इसके बारे में बताया गया बल्कि खेलाया भी गया है। साथ हीं आज कारगिल विजय दिवस भी था जिसके उपलक्ष्य युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर हमारे देश की सेना के शौर्य के बारे में छात्रों को बताया गया है।

इन्हें भी पढ़े