जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एवं सचिव का चौथी बार इन्हें मिली जिम्मेदारी, टीम में यह भी शामिल

(हेमंत बघेल)

बलौदाबाजार।  जिला अभिभाषक संघ बलौदा बाजार के चुनाव में चौथी बार शारिक खान अध्यक्ष एवं गणेश शंकर साहू चौथी बार सचिव पद पर जीत दर्ज की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिनेश तिवारी, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुश्री सीमा रानी करीम, सहायक निर्वाचन अधिकारी नारायण यादव, सुश्री सोनम साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अभिभाषक संघ बलौदा बाजार निर्वाचन में कुल मतदाता 268 में से 250 अधिवक्ता गण ने मतदान में भाग लिया। घोषित परिणाम अनुसार अध्यक्ष पद पर मो शारिक खान को 139 , धनंजय साहू को 100 श्रीमती कालिंदी वर्मा को 09 मत प्राप्त हुआ, दो मत निरस्त किया गया। मो शारिक खान 39 वोट से विजयी घोषित किए गए। उपाध्यक्ष पुरुष पद पर विजय आनंद बनर्जी को 127, संतोष कुमार कन्नौजे को 119 , 4 मत निरस्त घोषित किया गया। इस प्रकार विजय आनंद बनर्जी 8 मतों से विजयी घोषित किए गए। सचिव पद पर गणेश शंकर साहू को 133, गणेश बघमार को 115 एवं 2 मत निरस्त घोषित किया गया। इस प्रकार सचिव पद पर गणेश शंकर साहू 18 मतों से विजयी घोषित किए गए। सह सचिव पद पर दीनबंधू देवांगन को 132, रितेश तिवारी को 116 , 2मत निरस्त किया गया। इस प्रकार दीनबंधू देवांगन 16मतों से विजयी घोषित किए गए गए। कार्यकारिणी सदस्य हेतु खलेश्वर कुर्रे को 159, विकाश गुप्ता को 86, एवं 5मत निरस्त किया गया। इस प्रकार खलेश्वर कुर्रे 73मतों से विजयी घोषित किए गए। पूर्व में कोषाध्यक्ष पद पर दीपक पटेल, उपाध्यक्ष महिला पद पर श्रीमती नंदिनी वर्मा, ग्रंथपाल पद पर राजेंद्र पटेल, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक सचिव पद पर संतोष यादव, कार्यकारिणी सदस्य महिला पद पर श्रीमती सुमरीत ध्रुव निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए थे।