जन्मदिन के लिए कपड़े नहीं दिलाने पर की खुद खुशी:नाबालिक ने दो दिन पहले बड़े भाई से की थी कपड़ों की डिमांड

BALODABAZAR : जन्मदिन पर कपड़े नहीं दिलाने पर एक 17 वर्षीय नाबालिक ने खुद खुशी कर ली है। परिजनों ने 14 अप्रैल को लवन थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी। 15 अप्रैल को ग्राम गबौद (Village Gabaud) के खेत में फांसी के फंदे पर नाबालिक की लटकती लाश मिली है।
जानकारी के मुताबिक नाबालिक का 15 अप्रैल को जन्मदिन था जिसे लेकर अपने बड़े भाई से नए कपड़े दिलाने को कहा था। बड़े भाई ने मां के पैसा भेजने के बाद कपड़े लगवाएगा बोलकर बात टाल दी थी ।

“घर से दूर खेत में जाकर की खुदकुशी”

नाबालिक बड़े भाई के बातों से नाराज होकर मोटरसाइकल पर सवार होकर घर से दूर ग्राम गबौद  (Village Gabaud) के खेत में जाकर फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। फंदे पर लटकने से पहले मृतक ने रोजी मजदूरी करने बाहर गई अपनी मां को फोन किया और कहा कि भाई को बोल देना मोटर सायकल आ कर ले जाए। जिस पर मां ने मृतक के भाई को फोन कर कहा मोटर सायकल ले जाए। मां का फोन आने के बाद बड़े भाई ने अपने छोटे भाई का पता तलाश करने लगा। नहीं मिलने पर 14 अप्रैल को लवन थाना में गुमशुदगी भी दर्ज कराई । जिसके बाद 15 अप्रैल को ग्राम गबौद के खेत में नाबालिक की लटकती लाश मिली है। पलारी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है

“रोजी मजदूरी करने बाहर रहते है माता–पिता”

जानकारी के मुताबिक मृतक के माता–पिता रोजी मजदूरी का कम करने पुणे महाराष्ट्र में रहते है। नाबालिक ने खुदखुशी के पहले अपने मां को फोन किया था। मृतक व उसके बड़े भाई–भाभी ग्राम सिरसाही (Village Sirsahi) के निवासी है जो अपने ननिहाल में रहते है।

इन्हें भी पढ़े