शासकीय मिडिल स्कूल मेंहदी के प्रधानपाठक मुखीराम निखादराज के सेवानिवृत होने भावभीनी बिदाई दी गई

पंकज कुर्रे

पामगढ़। संकुल केंद्र मेहंदी के सभी आश्रित शालाओं के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 11/1/25 दिन शनिवार को शासकीय मिडिल स्कूल मेंहदी के प्रधानपाठक मुखीराम निखादराज को भावभीनी बिदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा भारत माता और सरस्वती माता के तैलचित्रों में धूप-दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर श्रीफल तोड़कर की गई। इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुखी राम निखादराज विशिष्ट अतिथि मोहनलाल कौशिक विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं अध्यक्ष आर आर जांगड़े अध्यक्ष शाला विकास एवं प्रबंध समिति थे।

अतिथियों के साथ संकुल के सभी शिक्षकों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात् शासकीय हाई स्कूल मेहंदी के छात्र-छात्राओं ने उनके स्वागत सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहन कौशिक ने अपने उद्बोधन में निषाद जी के शिक्षकीय जीवन में किये कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य एवं दिर्घायु होंने की कामना किए।

शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष आर आर जांगड़े ने भी निषाद के कार्यों की प्रशंसा किए संकुल के शिक्षकों ने अपने अपने उद्बोधन में सेवा निवृत्त प्रधानपाठक मुखीराम निखादराज के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। मुख्य अतिथि के आसंदी में विराजमान निखादराज ने उन्हें सम्मान देने के लिए सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान एवं सहयोग प्रदान करने के लिए समस्त अतिथियों एवं स्कूली बच्चों का संकुल प्राचार्य संतोष अनंत ने सबका धन्यवाद व अभार प्रदर्शन अपने गीतों के माध्यम से किया ।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती देवकांता यादव एवं श्रीमती प्रभा जोशी ने किया । स्वल्पाहार के बाद कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।कार्यक्रम में उक्त अतिथियों के अतिरिक्त प्रदीप कमलेश शैक्षिक समन्वयक,घनश्याम देवांगन भानुप्रताप डड़सेना,गणेश श्रीवास, सहेतरीन देवांगन, जगन्नाथ जांगड़े ,चंद्रिका पटेल, रूपराम साहू,द्वासराम पहाड़ी रागिनी दिनकर, रमा शर्मा दिलेश्वरी केशी ,लक्ष्मी देवांगन कुमुद तिवारी व अन्य उपस्थित थे।