नशे में टल्ली हेडमास्टर..सीएम-पीएम का नाम ही नहीं पता…कुर्सी पर पैर रखकर फरमा रहा था आराम…अधर में नौनिहालों का भविष्य

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रतला ब्लॉक के परसाभांठा प्राथमिक स्कूल के हेडमास्टर शराब के नशे में स्कूल पहुंचकर कुर्सी पर सो गए। स्कूल पहुंचे कुछ ग्रामीणों ने हेडमास्टर का वीडियो बना लिया। हैरान कर देने वाली बात ये है कि, जिसके भरोसे स्कूल के नौनिहालों का भविष्य है, उन्हें खुद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और जिले के कलेक्टर का नाम मालूम ही नहीं है। हेडमास्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


जानिए क्या है पूरा मामला

परसाभांठा प्राथमिक स्कूल में पदस्थ हेडमास्टर का नाम चंद्रपाल पैकरा है. मामला बीते गुरुवार का है. हेडमास्टर चंद्रपाल पैकरा शराब के नशे में स्कूल पहुंचकर दोनों पैर फैलाकर सो गया. दोपहर के वक्त ग्रामीण अपने बच्चों को लेने स्कूल पहुंचे. तब उन्होंने देखा कि, बिनी किसी चिंता फिक्र के हेडमास्टर आराम से गहरी नींद में सो रहे हैं.


तब ग्रामीणों ने सोते हुए हेडमास्टर का मोबाइल से वीडियो बना लिया. जब हेडमास्टर की नींद टूटी तो उन्होंने अपने आसपास ग्रामीणों को देखा. जब ग्रामीणों ने हेडमास्टर से पूछा कि, प्रधानमंत्री का पूरा नाम क्या है, तो मोदी कहा और बोला मेरे को परेशान मत करो.इसके अलावा छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री कौन है पूछने पर कहा कि रमन सिंह। इसके साथ ही ब्यूटीफुल का स्पेलिंग पूछने पर हेडमास्टर जवाब नहीं दे पाए। वायरल वीडियो में हेडमास्टर का कहना है कि, स्कूल घर से पास है, इसलिए यहां आ गया.


46 बच्चों पर सिर्फ 2 टीचर

परसाभांठा प्राथमिक स्कूल में 46 बच्चे अध्धयनरत है. यहां पर सिर्फ 2 ही शिक्षक तैनात है. गुरुवार के दिन शिक्षक देव प्रसाद बर्मन क्लास में बच्चों को पढ़ा रहे थे, वहीं, दूसरी क्लास के बच्चे मस्ती कर रहे है. ग्रामीणों का आरोप है कि, इससे पहले भी कई बार टीचर शराब पीकर स्कूल आया है. जिसकी शिकायत शिक्षा विभाग से की गई है, लेकिन अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई. इसका सीधा नुकसान बच्चों की पढ़ाई और उनके भविष्य पर पढ़ रहा है.


इन्हें भी पढ़े