BALODABAZAR NEWS:अति गंभीर कुपोषित बच्चों के पहचान हेतु मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजनांतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आायोजन

हेमंत बघेल /संवाददाता
BALODABAZAR NEWS: कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर जिले में कुपोषण( MALNUTRITION) की दर को कम करने हेतु एम्स रायपुर और यूनिसेफ के तहनीकी सहयोग से अति गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान हेतु मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना एवं समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन कार्यक्रम (सी सैम) कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया।

उक्त स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के समन्वय से जिला अस्पताल एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रत्येक गुरूवार को को शिशु रोग विशेषज्ञों एवं चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविरों के माध्यम् से कराया जा रहा है।
21. दिसंबर 2023 से 1 फरवरी 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सी सैम कार्यक्रम के तहत् बिना किसी चिकित्सा जटिलता वाले सैम बच्चों सी सैम कार्यक्रम के तहत् कुल लक्षित गंभीर कुपोषित बच्चों में से 1489 बच्चों का जिला अस्पताल एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम् से स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। उक्त जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री जाटवार ने दी है।