स्वास्थ्य कर्मी की ट्रक के चपेट में आने से मौत, ड्राइवर फरार

(हेमंत बघेल)

बलौदाबाजार। जिले के पलारी थाना क्षेत्र में आज सुबह एक स्वास्थ्य कर्मी की ट्रक की चपेट में आने से स्पॉट पर ही मौत हो गई। यह हादसा बलौदा बाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम पहांदा के पास हुआ, जहां रायपुर से बाइक पर अपने पति और 5 साल के बेटे के साथ ड्यूटी पर जा रही 32 वर्षीय नर्स फुलेश्वरी साहू की जान चली गई। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बता दे फुलेश्वरी साहू नर्सिंग होम बलौदा बाजार में नौकरी करती थीं। आमतौर पर वह बस से ड्यूटी पर जाती थीं, लेकिन आज परिवार के साथ गांव जाना था, इसलिए पति अजित कुमार साहू और बेटे भव्या के साथ बाइक से सफर कर रही थीं। रास्ते में पहांदा गांव के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई वही इस हादसे में फुलेश्वरी साहू के शरीर के कई अंग बिखर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद का दृश्य हृदयविदारक था। पति अजित साहू सदमे में थे, जबकि उनका 5 साल का बेटा भव्या साहू मासूमियत से लोगो को बता रहा प था, मम्मी की किडनी बाहर निकल गई, अस्पताल में भर्ती है , बच्चे की यह बात सुनकर मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। भव्या ने बताया कि उसकी मां उसे बहुत प्यार करती थीं।

वही घटना की सूचना मिलते ही पलारी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले गई । पलारी थाना प्रभारी धीरेंद्र दुबे ने बताया कि ट्रक ड्राइवर घटना के बाद से फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रक को ट्रैक करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। अक्सर ओवरस्पीड और लापरवाह ड्राइविंग के कारण ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं, जिसमें मासूम लोगों की जान चली जाती है। इस मामले में भी ट्रक ड्राइवर की रफ्तार और लापरवाही हादसे का कारण बनी हो सकती है।

अब पुलिस की जिम्मेदारी है कि वह फरार ड्राइवर को जल्द से जल्द पकड़े और मृतक के परिवार को न्याय दिलाए।

इन्हें भी पढ़े