ट्रक और हाइवा में जोरदार भिड़ंत, ट्रक में टमाटर था लोड, कोई हताहत नही
(छबि साहू)
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग के रवान के पास आज सुबह तकरीबन 6 बजे के आसपास भाटापारा से टमाटर लोड होकर आ रही ट्रक और बलौदाबाजार साइड से जा रही हाइवा में जोरदार भिड़ंत हो गया।
इधर भिड़ंत के बाद टमाटर से लोड ट्रक का टमाटर भरभरा कर निचे गिर गया। हालांकि गनीमत यह रहा कि इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार के हताहत की सूचना नही है।