क्रोकोडाइल डिफेंस एकेडमी कोटमीसोनार के द्वारा किया गया जवानों का सर्वोच्च युवा सम्मान एवं युवा जागरूकता रैली

(पंकज कुर्रे)
जांजगीर/अकलतरा। ग्राम कोटमी सोनार में जवानों का सर्वोच्च युवा सम्मान एवं युवा जागरूकता रैली निकाल कर युवाओं को भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित किया गया।
रैली के माध्यम से युवाओं के सम्मान के साथ आने वाले युवा पीढ़ी के भविष्य और उनको अपने जीवन के लिए सही मार्ग अपनाना और भविष्य उज्जवल बनाने के लिए इस रैली का आयोजन अकादमी द्वारा किया गया।
रैली का उद्देश्य सैनिक, आर्मी,पुलिस ,अग्निवीर में बेहतर भविष्य का निर्माण करने के लिए युवा वर्ग को पहले से योजना बनानी चाहिए।
हमें अपने लक्ष्यों को स्पष्ट करना चाहिए और उनकी दिशा में काम करना चाहिए। हमें सिखने की चाह रखनी चाहिए, नई कौशल सीखने के लिए तैयार रहना चाहिए, और सक्रिय तरीके से जीवन में भाग लेना चाहिए। हमें समस्याओं का सामना करना होगा, अपने भविष्य मंजिल निर्माण के लिए सजग रहना चाहिए।
हमें समर्थन और प्रेरणा की तलाश करनी चाहिए, और हमें हमेशा सकारात्मक रहना चाहिए।
जिसमें सोनम बंजारे दिल्ली पुलिस ,पंचराम मनहर अग्निवीर ,आशिक खान अग्निवीर ,द्वारिका मिरी इंडियन आर्मी ,संदीप साहू इंडियन आर्मी, रमन पटेल अग्निवीर, गणेश साहू अग्निवीर ,को ग्राम स्तर पर भव्य रैली के माध्यम से सम्मान दिया गया जिसमें क्रोकोडाइल डिफेंस एकेडमी का अहम भूमिका था
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री पुनेश्वर साहू सर सयोजक, रामस्वरूप यादव और लेश्वर पटेल सह संयोजक,के साथ शुभम बघेल , दीपक बंजारे, जितेंद्र लहरे,दिलेश कुर्रे ,अजय मनहर ,सूरज मंडलोई , वासु बंजारे,सुनील डहरिया , तुषार भार्गव, दीपेश श्रीवास ,शुभम रतने, विनय पटेल
एवं समस्त अकादमी परिवार उपस्थित थे अकादमी परिवार सभी नवीनतम पदधारियों एवं गांव के प्रबुद्ध वर्ग सरपंच, इंजीनियर आनंद प्रकाश मिरी, हाजी आलिम खान, वीरेन्द्र कुमार बंजारे , दिलविजय रॉय,इदरीश खान, अर्जुन साहू ग्राम वासियों ने प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।