जशपुर जिले में चिकित्सा क्षेत्र की ऐतिहासिक उपलब्धि, श्री ए.जी. हॉस्पिटल ट्रामा केयर यूनिट बना मरीजों के लिए संजीवनी

(बबलू तिवारी)

जशपुर। पत्थलगांव के लाकझार स्थित श्री ए.जी. हॉस्पिटल ट्रामा केयर यूनिट में मरीजों को अब अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिल रही हैं। यह हॉस्पिटल न सिर्फ आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है, बल्कि अब यह जशपुर जिले के इतिहास में नई उपलब्धियों का साक्षी भी बन रहा है। अस्पताल में प्रतिदिन 3 से 4 ट्रामा सर्जरी नियमित रूप से हो रही हैं, जो कि इस क्षेत्र के लिए एक बड़ी राहत की बात है।

अभी हाल ही में अस्पताल में जशपुर जिले के इतिहास की पहली स्पाइन (रीढ़ की हड्डी) सर्जरी सफलता पूर्वक की गई। यह एक अत्यंत जटिल ऑपरेशन था, जिसे विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम – ऑपरेशन एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. अजीत गुप्ता, आर्थोपेडिक एवं कॉम्प्लिकेटेड ट्रामा सर्जन डॉ. राहुल मिश्रा और डॉ. हेमंत भगत ने मिलकर महज 3 घंटे में पूर्ण किया। इस ऑपरेशन में मरीज की टूटी हुई रीढ़ की हड्डी को ठीक करते हुए टाइटेनियम धातु से निर्मित विशेष जाल को स्थापित किया गया।

यह उल्लेखनीय उपलब्धि उस क्षेत्र के लोगों के लिए राहत की खबर है, जहां अब तक इस प्रकार के जटिल ऑपरेशन के लिए मरीजों को बड़े महानगरों जैसे रायपुर, दिल्ली या मुंबई का रुख करना पड़ता था, साथ ही लाखों रुपये खर्च करने पड़ते थे। अब वही सुविधाएं श्री ए.जी. हॉस्पिटल, लाकझार-पालीडीह में उपलब्ध हो रही हैं और सर्जरी सफलता पूर्वक की जा रही है।

अस्पताल के निदेशक श्री टिकेश्वर यादव ने इस बड़ी उपलब्धि के लिए संपूर्ण हॉस्पिटल टीम का आभार व्यक्त किया है और उनकी मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि यह ट्रामा केयर यूनिट न केवल जशपुर, बल्कि आस-पास के गांवों के लोगों के लिए भी एक वरदान सिद्ध हो रहा है। यह सफलता जशपुर जिले के चिकित्सा मानचित्र पर एक नया अध्याय जोड़ रही है और भविष्य में यहां के मरीजों को और भी बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी, ऐसी उम्मीद की जा रही है।

इन्हें भी पढ़े