नवनिर्वाचित सांसद कमलेश जांगड़े का सम्मान समारोह कल, भाजपा के पदाधिकारी तैयारी में जुटें

(मानस साहू)
कसडोल। जांजगीर -चांपा लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद पहली बार कमलेश जांगड़े का बुधवार को शाम 4.00 बजे कसडोल आगमन हो रहा है l इस अवसर पर भाजपा मण्डल कसडोल द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, यह कार्यक्रम 19 जून को शाम 4.00 बजे भाजपा कार्यालय दर्रा कसडोल में होगा। भाजपा मण्डल कसडोल के अध्यक्ष मेलाराम साहू ने बताया कि पहले सारंगढ़ उसके बाद जांजगीर -चांपा लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने लगातार 6 बार जीती है l इस सीट पर पहली बार पी आर खूंटे ने जीत दर्ज की तब से लेकर भाजपा की झोली में ही यह सीट रहा है l यहाँ से कमला पाटले एवं गुहाराम अजगल्ले 2-2 बार सांसद चुने गए l इस बार कमलेश जांगड़े ने 60,000 मतों से चुनाव जीता है l यह लगातार भाजपा की 6 वीं जीत है l ज्ञात हो कि सभी जीतों में लोकसभा के चुनाव प्रभारी कसडोल विधानसभा के विकास पुरुष पूर्व विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल रहे हैंl जिनके कुशल नेतृत्व में सभी चुनाव लड़े गए और जीत हासिल की है। इसी खुशी में कसडोल मण्डल द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है l मण्डल अध्यक्ष मेलाराम साहू ने इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील कार्यकर्ताओ से की है।