ANUPPUR NEWS:75 वें गणतंत्र दिवस पर हुआ सम्मान समारोह का आयोजन, नागरिकों का सम्मान पहली प्राथमिकता- अध्यक्ष गीता गुप्ता

संजीत सोनवानी/संवाददाता

ANUPPUR NEWS:नगर परिषद बरगवां अमलाई में ध्वजारोहण कर पूरी गरिमा के साथ 75वें गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर परिषद के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने अमर शहीदों का पुण्य स्मरण कर देश भक्ति की शपथ ली।

75 वें गणतंत्र दिवस पर हुआ सम्मान समारोह का आयोजन, नागरिकों का सम्मान पहली प्राथमिकता- अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता
75 वें गणतंत्र दिवस पर हुआ सम्मान समारोह का आयोजन, नागरिकों का सम्मान पहली प्राथमिकता- अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता

 

 

इस अवसर पर भारतीय गणतंत्र के गौरवशाली इतिहास पर भी प्रकाश डाला गया। इसके बाद गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में नगर परिषद द्वारा विशेष सम्मान समारोह का आयोजन कर विविध क्षेत्रों में सेवा व दक्षता का प्रदर्शन करने वालों का सम्मान किया गया। इनमें से क्षेत्र के ऐसे लोगों के परिजनों का सम्मान किया गया, जिन्होने पूर्व में अयोध्या मंदिर जाकर कार सेवा की थी।

 

इनमें से जो कार सेवक जीवित नहीं हैं उनके परिजनों को मंच पर बुलाकर शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया और स्मृति स्वरूप मोमेन्टो प्रदान किया गया।नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कक्षा पांचवी, आठवीं, 10वीं 12वीं में अध्यनरत (पासिंग ईयर 2023) बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आए विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

 

 

 

उन बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष  गीता गुप्ता के विशेष प्रयासों से नगर के कुछ भूमिहीन नागरिकों को भू अधिकार पट्टा उपलब्ध कराकर वितरण किया गया। अंततः सभी नगर परिषद अंतर्गत सफाई कर्मी या सफाई मित्रों को भी मंच पर गमछा प्रदान कर सम्मानित किया गया और मिष्ठान वितरण किया गया।

 

 

 

नगर परिषद की अध्यक्ष  गीता गुप्ता द्वारा कहा गया कि नागरिकों का सम्मान प्रथम सम्मान होता है हमें सभी बातों का विशेष ध्यान देना चाहिए की बड़ों का सम्मान ही पहली प्राथमिकता होती है इसलिए हमें सभी का सम्मान करना चाहिए सम्मान से बढ़कर कोई चीज नहीं होती l

इन्हें भी पढ़े