भीषण सड़क हादसा: अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत

(बब्लू तिवारी)

पत्थलगांव।  लवाकेरा-कुनकुरी स्टेट हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना तपकरा थाना क्षेत्र के साजबहार लकड़ा ढाबा के पास हुई।
मृतक धान लोड कर साजबहार से अपने गांव साजबहार लौट रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में युवक बुरी तरह कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद शव वाहन भी उपलब्ध नहीं हो सका। शव को बेलचे की मदद से उठाकर एक पिकअप वाहन से पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेजा गया।

“पुलिस जांच जारी”

घटना की सूचना मिलते ही तपकरा व ऊपरकछार थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

अज्ञात वाहन हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वाहन की तलाश जारी है।