सोनखान ड्यूटी जा रहे हॉस्टल अधीक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत, घर में पसरा मातम

(रौनक साहू)

कसडोल। शासकीय प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में पदस्थ अधीक्षक मोहर साय अजय की आज सुबह 8:30 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 10 दिसम्बर को शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर उनकी ड्यूटी सोनखान में लगाया गया था वही ड्यूटी के लिए सुबह कसडोल घर से निकले थे वहीं सोनखान से ठीक पहले बंगला पाली के समीप अज्ञात वाहन को टक्कर से सिर के गंभीर रूप से चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों को सूचना मिलने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया गया। वही घटना की जानकारी मिलने के बाद कसडोल एसडीएम तहसीलदार सहित कसडोल विधायक संदीप साहू भी पहुंचे हैं, इधर स्थानिय स्वास्थ्य केंद्र में पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है। फिलहाल इस घटना से घर मे मातम पसरा है, साथ ही पूरे नगर में शोक की लहर व्याप्त है।