कांग्रेस कैसे करेगी अपनी पार्टी को मजबूत क्या कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम से आयेगी पार्टी में एकजुटता

रायपुर:- कांग्रेस देश में अपने संगठन मजबूत और कार्यकर्ताओं को एक जुट करने के लिए एक के बाद एक लगातार बैठक कर रही है। इसी बीच कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन इस बार अहमदाबाद में 8 से 9 अप्रैल को होने जा रहा है। इस अधिवेशन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इस अधिवेशन में प्रमुख रूप से राजनीतिक चुनौतियों और भारतीय राजनीति के भविष्य की दिशा पर चर्चा होने की उम्मीद है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे देश से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पहुंच रहे अहमदाबाद कार्यक्रम में शामिल होने

इस दौरान इस अधिवेशन कार्यक्रम में अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल मेमोरियल में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक आयोजित की गई है साथ ही महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम में सभा करने से लेकर 8 और 9 अप्रैल को दो दिवसीय अखिल भारतीय कांग्रेस समिति,(AICC) का सत्र गुजरात में पटेल की विरासत को रेखांकित करता है। बता दे 8 अप्रैल की शाम को कांग्रेस के शीर्ष नेता साबरमती आश्रम में मुलाकात करेंगे बता दे यह आश्रम गांधीजी का घर था और 1917 और 1930 के बीच भारत की स्वतंत्रता आंदोलन के वक्त स्वतंत्रता के लिए मीटिंग करने का केंद्र था। दिन भर चलने वाला AICC सत्र 9 अप्रैल, 2025 को साबरमती नदी के किनारे होगा। जिसमें कांग्रेस अपनी पार्टी के संबंधित तमाम विषयों पर वरिष्ठ नेता विस्तार से चर्चा करेंगे।

इन्हें भी पढ़े