दो बाईको में जबरदस्त भिडंतः एक युवक की मौके पर मौत 

हादसा गिधौरी से सारंगढ़ मार्ग ग्राम कुम्हारी पेट्रोल पम्प के पास 

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी। गिधौरी से भटगांव सारंगढ़ मार्ग पर ग्राम कुम्हारी और खपरीडीह के बीच कुम्हारी पेट्रोल पंप के पास सोमवार करीबन सुबह 8. 30 बजे के आसपास दो बाईकों की जबरदस्त आमने सामने भिडंतः हो गई जिसमें बजाज प्लेटीना सी जी 11 बी एफ 5055 बाईक के चालक मृतक पिंटुआदित्य पिता आदित्य 20 वर्ष ग्राम मडकडी थाना बिलाईगढ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ निवासी की मोके पर (Death) मौत हो गई है दुसरा बाईक एच एफ डिलक्स क्रमांक सी जी 06जी ई9539 के चालक घटना के बाद अपना बाईक छोडकर कर फरार हो गया है ।घटना की जानकारी मिलते ही गिधौरी पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक युवक की शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गयाहै और गिधौरी पुलिस फरार बाईक चालक की पतासाजी किया जा रहा है

इन्हें भी पढ़े