पामगढ़ विकासखंड स्तरीय आदिवासी दिवस पर उमडा जन सैलाब, एक चेंज एक कमान आदिवासी एक समान के लगे नारे, सर्व आदिवासी समाज ने निकाली विशाल रैली

शनि सूर्यवंशी / पंकज कुर्रे
पामगढ़ । 17 अगस्त दिन रविवार को पामगढ़ के ग्राम पंचायत सिल्ली में विकासखंड स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम राइसमिल चण्डीपारा स्थित बूढ़ादेव में सामाजिक भूमका भुनेश्वर सिंह मरकाम द्वारा विधिवत अर्जी विनती कर सतरंगी झंडा चढ़ाया गया। विभिन्न ग्रामों से आए मातृशक्ति, पितृशक्ति और युवा शक्ति सद्भभावना भवन पामगढ़ में एकत्रित हुए।
करमा नृत्य, सुवा नृत्य, बरगढ़ से आए हुए घुड़मा नाच एवं डीजे के साथ आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में सजे धजे सामाजिक लोगों के साथ सद्भभावना भवन से रैली निकलकर अंबेडकर चौक पहुंची। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली ससहा रोड के लिए रवाना हुई। कार्यक्रम में पामगढ़ की पूर्व विधायक श्रीमती इंदु बंजारे, नगर पंचायत पामगढ़ अध्यक्ष गौरी छोटू जांगड़े पाषर्दगण शामिल हुए । तत्पश्चात चंडीपारा होते हुए पकरिया पहुंची। पकरिया के आदिवासी समाज के लोगों ने रैली को नाश्ता पानी कराया। फिर रैली लगरा, जोगीडीपा, सिल्ली भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची। जहां चार पांच हजार की संख्या में मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक इंदू बंजारे ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार एक एक फुल को धागे में पिरोते हैं तब जाकर माला बनती है सभी उस माला के समान संगठन या टीम में रहें और जब समाज की बात आती है या हक अधिकार की बात आती है तो हमें माला के समान एकजुट होकर समाज की हक अधिकार के लिए एक मंच पर आना चाहिए और एकजुटता का परिचय देना चाहिए।
जिला उपाध्यक्ष मनहरण मरकाम ने कहा कि हमारी पहचान केवल नाचने गाने तक ही सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि हमारा प्रयास हो कि संस्कृति के साथ साथ संविधान, विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका, हक अधिकार की भी जानकारी हो। डॉ एस एल खैरवार जिला अध्यक्ष छ.ग. अजजा शास से वि संघ जांजगीर ने शिक्षा पर जोर देने की बात कही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश चंद्र श्याम ने कहा कि पामगढ़ का आयोजन बहुत अच्छा है।विश्व आदिवासी दिवस के साथ साथ अन्य कार्यक्रम भी हो ताकि हमें एकजुट होने के मौके ज्यादा से ज्यादा मिले।कार्यक्रम के दौरान 10वीं 12वी, स्नातक, स्नातकोत्तर में 70% अंक से ऊपर प्राप्त छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न खेल के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त युवाओं का अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो द्वारा सम्मान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर रणजीत सिंह पैकरा ब्लॉक अध्यक्ष छ.ग. अजजा शास से वि संघ पामगढ़ ने आभार प्रकट किया। इस दौरान मंचीय कार्यक्रम में पामगढ़ के पूर्व विधायक दुजराम बौद्ध, पूर्व विधायक श्रीमती इंदु बंजारे बसपा जिला अध्यक्ष कमला प्रसाद खूंटे मौजूद रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन सुदर्शन मरावी, चंद्रभान सिंह मरकाम, कुंजल सिंह कंवर, संतोष जगत ने किया।कार्यक्रम में रणजीत सिंह पैकरा, विनय सिंह नेताम, तिलक राज नेताम, केशव सिंह कंवर, खेदु कंवर, दिलेश्वर सिंह राज, चंद्रशेखर जगत, संतोष खुसरो, राम नारायण मरकाम, संतोष कुमार जगत, चंदन सिंह पैकरा, धरमराज पैकरा, प्रताप सिंह राज, दिनेश राज, महेंद्र कुमार मरावी, दिलीप कुमार मरावी, प्रेम जगत, मयाराम मरावी, गोविंद मरकाम विश्वजीत नागेश, महेत्तर सिंह पैकरा, जम्मू लाल गोंड, बजुर मरावी शिवमंगल मरावी, तुलाराम मरावी , राज कुमार राज, रामकुमार राज, सुरेंद्र राज, इंद्र कुमार राज, सम्मेलाल खैरवार, महासिंह , दिनेश बैगा, गजेंद्र राज, सोमेश्वर राज, मनीष, विनोद, जोधन आदि विभिन्न ग्राम, ब्लॉक, जिला से लगभग चार पांच हजार लोग शामिल हुए।