क्षत्रिय महासंघ द्वारा आई टी आई परिसर में किया गया विशाल वृक्षारोपण

राकेश चंद्रा / बिजुरी – विगत दिवस 14,,07,24 को आई टी भवन परिसर कोतमा में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के तत्त्वाधान में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया,उक्ताशय के उदगार महासंघ के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह परिहार एडवोकेट द्वारा व्यक्त किया गया उन्होंने कीर्ति क्रान्ति को बताया कि विगत दिवस कोतमा में महासंघ के सम्माननीय पदाधिकारियों एवम कोतमा क्षेत्र से पधारे माननीय स्वजातीय बंधुओं की गरिमामय उपस्थिति में सभी के द्वारा अनेक फलदार एवम काष्ठ के ब्रक्ष लगाए गए जी निकट भविष्य में आई टी आई परिसर में छाया,फल एवम काष्ठ से लाभान्वित करेंगें,उन्होंने कहा कि हमें प्रायेक वर्ष पौधे लगाना चाहिए जिससे पर्यावरण सुद्ध और पवित्र रहता है, हमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति होती है जिससे मानव जीवन सुखमय वा आनंदित होता है। उक्त रचनात्मक कार्यक्रम में महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश प्रताप सिंह गहरवार, राघवेंद्र सिंह बाघेल अनूपपुर, वरिष्ठ मार्गदर्शक कोषाध्यक्ष बी एस सिंह परिहार, वरिष्ठ सलाहकार रविभान सिंह बघेल,विजय सिंह गहरवार, शिक्षक गजेंद्र सिंह दीक्षित, ओंकार सिंह गौतम, जिलाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह परिहार एडवोकेट कोतमा ,पार्षद एवम संघ के महामंत्री निर्भय सिंह समर सिंह राणा कोठी, अमन सिंह,प्रीतम सिंह राजेंद्र सिंह, नारायण सिंह अशोक सिंह ,संतोष सिंह , अरविंद सिंह बूढ़ानपुर, अरविंद सिंह परिहार , सहित आई टी आई प्रबंधन कार्यालय से समस्त सम्माननीय अधिकारी एवम कर्मचारी गण उपस्थित रहे, जिलाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया है ,,।