मानवता हुई शर्मसार, सड़क किनारे लावारिस हालत में मिला नवजात शिशु का शव, इलाके में फैली सनसनी
कोरिया। कुछ दिनों पहले रायपुर के मेकाहार अस्पताल के गेट के पास एक नवजात बच्चे का शव मिला था। ऐसा ही एक मानवता को शर्मसार करने वाला मामला कोरिया जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां सड़क किनारे लावारिस हालत में एक नवजात शिशु का शव मिला है। जिसके बाद आसपास के क्षत्रे में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, बैकुठपुर थाना क्षेत्र ओडगी नाका के पास सड़क किनारे लावारिस हालत में एक नवजात शिशु का शव मिला है। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के क्षेत्रों से जानकारी जुटाने में जुट गई और शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान की जा रही है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।




