लिपिक को हटाने सैकड़ों किसान पहुंचे सहकारी समिति पिसीद, अध्यक्ष ने कहा कांग्रेसियों की है चाल

(हेमंत बघेल)

कसडोल। विकासखंड के ग्रामीण सेवा सहकारी समिति मर्यादित पिसीद में लिपिक के पद पर कार्य कर रहे भानु वर्मा को हटाने आज दोपहर 12 बजे पिसीद सहित आस पास के किसान सैकड़ों की संख्या में समिति पहुंचे। किसानों ने बताया कि समिति के द्वारा भानु वर्मा को लिपिक के पद पर रखा गया है वह पूर्व में प्रबंधक पद पर था जिसने समिति में रहते हुए भारी गमन और भ्रष्टाचार किया था किसानों से आरोप लगाया कि श्री वर्मा का व्यवहार ठीक नहीं रहने के साथ ही उन्होंने पूर्व अध्यक्ष को हथियार लेकर मारने दौड़ाया था जिसके वजह से 2 वर्ष तक समिति से बाहर है फिर अचानक उन्हें लिपिक के पद पर रख लिया गया। इसके साथ ही किसानों ने यह भी बताया कि भानु वर्मा के द्वारा समिति में धान खरीदी के दौरान किसानों से धान लेने से इंकार किया जाता है, जिससे किसान खरीदी के वक्त परेशान रहते है, इसलिए किसानों ने तत्काल हटाने की मांग किया है। इधर अब सहकारी विभाग किसानों के आक्रोश और शिकायत पर कब कार्रवाई करता है यह देखना होगा। फिलहाल किसान लामबंद होकर हटाने की मांग पर अड़े है।


इनका कहना है।


श्री वर्मा को उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद लिपिक के पद पर रखा गया है।


तरुण कुमार वैद्य

प्रबंधक

सहकारी समिति पिसीद 

यह सब कांग्रेस के पूर्व और समिति अध्यक्ष राम प्रसाद वर्मा के द्वारा कराया जा रहा है, जितने भी आए सभी कांग्रेसी हैं। भानु वर्मा को नियम के तहत लिपिक के पद पर रखा गया है।

कृष्ण कुमार पटेल

प्राधिकृत अध्यक्ष

पिसीद, समिति

 

जो आरोप मेरे ऊपर लगाए जा रहे है, यह सब बेबुनियाद है, मै अपने कार्य को जिम्मेदारी से करता हूं।

 

भानु वर्मा

लिपिक

पीसीद समिति