कांग्रेस नेता के मारपीट और अश्लील गालीगलौज से आहत बुजुर्ग ने किया आत्महत्या, कीटनाशक पीकर दी जान, कसडोल पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

(हेमंत बघेल)

कसडोल। थाना अंतर्गत ग्राम लखमईसत्ती में रहने वाले बुजुर्ग किसान चंद्रिका साहू पिता राजू साहू ने कीटनाशक दवाई पीकर आत्महत्या कर लिया है, दरअसल किसान के आत्महत्या के मामले में पुलिस ने कटगी में रहने वाले जिला पंचायत सदस्य के पति और कांग्रेस नेता योगेंद्र विमल देवांगन सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को किसान चंद्रिका साहू के घर पहुँचकर कांग्रेस नेता योगेंद्र विमल देवांगन और उनके साथियों के द्वारा मारपीट कर धमकी और अश्लील गाली गलौज किया था जिसके बाद किसान ने भयभीत होकर 3:30 बजे घर में रखे कीटनाशक ( BPMC (FENOBUCARB) 50% EC UNTIM BPMC) नामक दवा का सेवन कर लिया। जिसे परिजन आनन फानन में शहीद संतराम साहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में भर्ती कराया गया जहां किसान की मौत लगभग 4:15 मिनट में मौत हो गई।


मृतक
मृतक चन्द्रिका साहू

इस मामले पर कुसुम साहू के द्वारा कसडोल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया जिसके बाद देर रात ही आरोपी योगेंद्र विमल देवांगन सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक चंद्रिका साहू और योगेंद्र विमल देवांगन के बीच घास जमीन में रेत डंप करने को लेकर विवाद हुआ था जिसमे मृतक रेत डंप करने नही देना चाहता था इसी बात पर आगबबूला होकर कॉग्रेस नेता ने मृतक के घर पहुँचकर मारपीट और अश्लील गालीगलौज किया था।

जिसके बाद किसान ने कीटनाशक दवाई को पी लिया फिर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर योगेंद्र विमल देवांगन सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही मामले में संलिप्त उनके साथी अब भी पुलिस के गिरफ्त से फरार है, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 296, 115(2), 351(3), 333, 108, 3(5) बीएनएस की धारा पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया जा रहा है।


इन्हें भी पढ़े