इग्नाईट स्कूल अब नये भवन व बेहतर संसाधनो के साथ हो रहा संचालित

(रौनक साहू)
वैकल्पिक व्यवस्था से शिक्षकों क़ी कमी हुई दूर,बच्चों क़ो मिल रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
बलौदाबाजार। विकासखंड कसडोल में इग्नाइट स्कूल अब नये भवन,फर्नीचर व संसाधनों के साथ बेहतर ढंग से संचालित हो रहा है। शिक्षकों क़ी वैकल्पिक व्यवस्था क़ी गई है जिससे शिक्षकों की कमी दूर होने से बच्चों क़ो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरविन्द ध्रुव ने बताया कि इग्नाइट स्कूल कक्षा पहली से 8 वी तक सेजेस स्कूल परिसर में संचालित है। प्राथमिक स्कूल में बिद्यार्थियों क़ी दर्ज संख्या 83 है। प्राथमिक स्कूल में एक एवं मिडिल स्कूल में 2 शिक्षक पदस्थ है। वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में सेजेस स्कूल के शिक्षकों क़ो रिक्त कालखंड में पढ़ाने कहा गया है। इस तरह अब 6 शिक्षक यहां शिक्षण कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि डीएमएफ से लगभग 66 लाख रुपये क़ी लागत से नए स्कूल भवन का निर्माण हुआ है इसके साथ ही नये फर्नीचर आदि क़ी व्यवस्था क़ी गई है। अब स्कूल के विद्यार्थी और उनके पालक ख़ुश हैं।