चोरी के छाई से पक रहे अवैध ईंट भट्टे, ओरियंट पेपर मिल से चुराकर छाई को पहुंचाया जा रहा अवैध ईंट भट्टों तक, पुलिस का संरक्षण बरकरार

(संजीत सोनवानी)
अनूपपुर। चचाई थाना अंतर्गत जमकर अवैध कारोबार संचालित किए जा रहे है,जिस पर ईट भट्टों पर मानो प्रशासन की नजर ही नहीं पहुंच रही है।
अनूपपुर जिले के नगर परिषद बरगवां अमलाई पर बसा अमलाई डोंगरिया टोला सिद्ध बाबा मंदिर के पीछे बरगवां में जमकर चोरी के कोयले और चोरी की छाई से अवैध ईंट के भट्टे का संचालन किया जा रहा है,जिससे क्षेत्र में चोरी करने वालों पर भी इजाफा हो रहा है,तो वही बंद पड़ी खदानों से भी कोयले निकाले जा रहे हैं, अवैध खदानों से आ रहे कोयले तो वहीं ओरियंट पेपर मिल से निकलने वाली छाई का भी उपयोग ईट भट्टे संचालक के द्वारा किया जाता है, जिससे क्षेत्र के नवयुवक कोयला, छाई चोरी जैसे कृत्य को भी अंजाम दे रहे हैं, अवैध ईट के भट्टों के कारोबार से जहां सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है, वही इन क्षेत्रों में ईट भट्टा संचालक के द्वारा कॉलरी खदानों से कोयला चुराकर भट्टे के समीप ही एक स्थान का चयन कर चोरी के कार्य को स्टार्ट किया जाता है, और फिर एक भट्टा संचालक दूसरे भट्टा संचालको मनमर्जी दामों में कोयले की बिक्री करते रहते हैं, जिससे एसईसीएल के साथ जिला प्रशासन को भी राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, सुबह से लेकर शाम तक ओरिएंट पेपर मिल से निकलने वाला छाई जो ईट भट्टा संचालक द्वारा चोरी कर अपने भट्टे के साथ-साथ अमलाई क्षेत्र में संचालित होने अवैध ईंट भट्टों तक भी चोरी के छाई को बकायदे अपने ट्रैक्टर के माध्यम से पहुंचाया जाता है, साथ ही नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 8 रहवासी क्षेत्र होते हुए बिना किसी भय के रेवासी क्षेत्र से चोरी के छाई को ट्रैक्टर से ले जाया जाता है, वार्ड वासियों के मना करने के बावजूद भी लगातार यह ट्रैक्टर के माध्यम से प्रतिदिन चोरी के छाई को ले जाया जाता है, जिसके कारण कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। बाकायदा पुलिस के संरक्षण में यह छाई दलाल अपने कार्य को अंजाम देता हुआ नजर आ रहा है जिस पर शासन- प्रशासन का कोई भय ही नहीं है।