तनौद रेत घाट में खुलेआम रेत का अवैध तरीके से हो रहा खनन, जिम्मेदार क्यों नहीं ले रहे एक्शन? कार्रवाई नहीं होने से रेत माफिया के हौसले बुलंद

(पंकज कुर्रे)
JANJGIR । पामगढ़ के ग्राम तनौद (नवागांव) (Navagaon) से लगे महानदी तनौद घाट से माफिया अवैध ढंग में रेत का काला कारोबार करते हुए खुलेआम और धड़ल्ले के साथ राजस्व को चूना लगा रहे हैं।
रोजाना 50 से 100 हाइवा रेत परिवहन लगातार हो रहा परंतु राजस्व विभाग अवैध खनन के कालेधंधे पर नज़र डालने को तैयार नहीं है, जिससे मिलीभगत या सियासी दबाव होने को लेकर लोगों में खूब चर्चा चल रही हैं। यहां माफियाओं द्वारा ग्रामीणों और गरीब किसानों को लालच के चंगुल में फंसाकर उनके माध्यम से गंगा नदी से सोने जैसे रेत को महानगरों में सप्लाई कर जमकर धन बटोरा जा रहा है। खनन माफिया अपना पूरा नेटवर्क बनाकर अवैध खनन के माध्यम से सरकारी राजस्व को धड़ल्ले से चूना लगा रहा है, परंतु सब कुछ आंखों के सामने होने के बाद भी राजस्व और प्रशासन से लेकर राजस्व विभाग भी अंजान बनने का ढोंग करते हुए खामोशी अख्त्यिार किए हुए है।
पिछले वर्ष 2023- 2024 में भी करोड़ों रूपयों के अवैध रेत का उत्खनन (illegal sand mining) किया गया, जिसमें राजस्व/शासन को एक भी रुपए की रायलटी प्राप्त नही बड़े पैमाने पर अवैध रेत सप्लाई का कालेधंधा फल फूलने के बाद भी संबंधित विभागों की चुप्पी आम जनता के गले नहीं उतर पा रही है। लोगों का सीधे तौर पर मानना है कि या तो संबंधित विभागों की अंदरूनी मिलीभगत हो सकती है।