शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा, जनप्रतिनिधियों पर लगें आरोप, कलेक्टर के पास हुई शिकायत

कसडोल। नगर पंचायत के बलार रोड में निवासरत संतोष कुमार पिता स्व. समारू राम साहू ने कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार को लिखित शिकायतकर निर्माणाधीन भवन पर रोक लगाने की मांग किया है, दरअसल शिकायत में श्री साहू ने बताया कि घर के सामने शासकीय भूमि स्थित है, जिस पर नगर पंचायत प्रतिनिधि और पार्षद प्रतिनिधि के द्वारा कब्जा किया जा रहा है, जिसे पूछने पर कहा जाता है कि शासन की जमीन है, इस पर स्वास्थ्य केन्द्र बनेगा, जबकि नगर पंचायत कसडोल में इस संदर्भ में पता लगाने पर नगर पंचायत द्वारा अभिनज्ञता जताया गया।

जब दोनो अतिक्रमणकारियों से कहा गया कि मेरे मकान के सामने को छोड़ कर थोड़ा इधर-उधर कर बना लो, तब कहा जाता है कि अपना मकान हटा लो लेकिन हम इस जगह पर भवन बना कर रहेगे । जबकि शासकीय भूमि पर निर्माण किये जाने संबंधी कोई कागज अनुमति स्वरूप उनके पास नहीं है। पूर्व में उस स्थान पर निस्तारी हेतु गड्ढा जिसमें पानी भरा रहता था, जिसे मवेशी आदि उपयोग में लेते रहे है। अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण किये जाने से मेरे घर आने जाने का मार्ग अवरूद्ध हो रहा है तथा मेरा सुखाधिकार हनन हो रहा है। अतिक्रमणकारियों की नियत उक्त शासकीय भूमि को कब्जा करने के इरादे से मकान निर्माण हेतु कॉलम खड़ा किया जा रहा है, जिससे आवेदक के घर आने जाने का मार्ग अवरूद्ध हो रहा है। शिकायतकर्ता ने अतिक्रमणकारियों के इस प्रकार के कृत्य पर तत्काल रोक लगाने की मांग किया है। इधर उक्त भवन बनने की जानकारी पर पटवारी ने बताया कि उक्त भूमि पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर निर्माणाधीन है, साथ ही शिकायतकर्ता के जमीन के पास जगह भी मौजूद है। लेकिन मामला तहसील में लगा हुआ है। भवन बनने से नही मिलेगा रास्ता
