गिधौरी में बाजे गाजे साथ महानदी त्रिवेणी संगम में लक्ष्मी माता की प्रतिमा किया विसर्जन

(मदन खाण्डेकर)
गिधौरी। दिपावली पर्व पर प्रतिवर्षनुसार ग्राम गिधौरी के ज्वार बाजरा मुहल्ला में युवा समिति द्वारा लक्ष्मी माता जी की प्रतिमा एवं सरस्वती माता ,गणेशजी जी की भव्य प्रतिमा स्थापित किया गया था ।और पुरे विधिविधान सुबह शाम आरती एवं पुजा अर्चना कर सभी परिवार के सुखसमृद्धि की कामना किए।तथा आरती में सुबह शाम महिलाओं बढचढ कर हिस्सा लिया।
तथा रविवार को बडी ही धुम धाम से उडिया बाजे गाजे के साथ महिलाओं एवं ग्रामीण जन नाचते गाते गिधौरी बस्ती ,बस स स्टैंड तक भव्य झांकी के साध वट विश्राम स्थित महानदी त्रिवेणी संगम पहुंचे और लक्ष्मी माता ,सरस्वती ,गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन किया गया। और प्रसाद वितरण किया।इस दौरान भारी संख्या महिलाओं एवं जय मां लक्ष्मी युवा समिति गिधौरी के सुरेंद्र पटेल , सूरज पटेल, संजय साहू ,रामकुमार साहू, किशन बंजारे ,तेरस राम पटेल, दिवाकर पटेल , गितेश्वर साहू, आकाश वर्मा, सीताराम केवट, सागर पटेल, अमित साहू, जयप्रकाश यादव, दुलेश साहू, मनोहर यादव ,नीलकंठ यादव, किशन पटेल, , रवि यादव ,सागर यादव, भगव पटेल, रामगोपाल ,सुशील पटेल, गुजुराम पटेल ,विजय केवट, कन्हैया पटेल, सावन पटेल, मोनू ,माधव पटेल ,वीरेन पटेल ,आर्यन पटेल, , प्रवीण यादव, सुमित साहू ,लखन साहू ,निलेश प्रजापति ,नागेश्वर बंजारे, आदि शामिल थे।