खबर का असर: गिधौरी -शिवरीनारयण रोड में डब्ल्यूएमएम कार्य प्रारंभ

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी। जिले में जर्ज़र एवं क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा अनदेखी की जा रही थी जिसपर खबर शतक की खबर के बाद रिपेयरिंग कार्य प्रारंभ किया गया है, आपको बता दे कि गिधौरी -शिवरीनारायण क़ा डब्ल्यूएमएम कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरु कर दिया गया है। इसी तरह सुहेला -हिरमी रोड में कथरोद रोड का पैच रिपेयर किया जा रहा है।

कलेक्टर दीपक सोनी ने जर्जर और क्षतिग्रस्त सड़कों का मरम्मत तेजी से करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों क़ो दिये हैं। कार्यपालन अभियंता अनुज शर्मा नें बताया कि सड़क मरम्मत हेतु बजट आवंटन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकता अनुसार सड़कों का मरम्मत कार्य जल्द शुरु किया जाएगा।

इन्हें भी पढ़े