पानी को रोकने बनाए गए मेड़ में गिरने से उपजे विवाद में आरोपी दिलसाय ने की , अपने पड़ोसी शंकर राम की रात्रि में सोते समय टांगी से मारकर हत्या

(बबलू तिवारी)

जशपुर। दिनांक 10.08.25 को प्रार्थी अरविंद राम, उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम भड़िया, डूमर पारा , चौकी पंडरापाठ , जो कि मृतक शंकर राम का बेटा है, ने चौकी पंडरा पाठ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.08.25 को उसके पिता शंकर राम उम्र 52 वर्ष , प्रार्थी के चाचा विजय राम के साथ, एक रिश्तेदार के यहां , चौकी पंडरापाठ क्षेत्रांतर्गत ही एक ग्राम घोरडेगा में मेहमानी गए थे, कि उक्त दिनांक को ही शाम करीबन 04.00 बजे प्रार्थी का पिता मृतक शंकर राम , प्रार्थी के चाचा विजय राम के साथ मेहमानी से पैदल वापस लौटते वक्त, ग्राम भड़िया में आरोपी दिलसाय नागेश के घर के पीछे, पानी को रोकने हेतु बनाए गए मेड़ में टकराकर गिर गया, व जिससे नाराज होकर मृतक शंकर राम,मेड़ बनाने की बात को लेकर आरोपी दिलसाय राम के साथ वाद विवाद करने लगा, आरोपी दिलसाय राम के द्वारा भी शंकर राम के साथ गाली गलौच व मारपीट की गई, इसी दौरान हल्ला गुल्ला को सुनकर मृतक शंकर राम के परिजन आए व बीच बचाव कर मृतक शंकर राम को अपने घर ले गए, रात्रि में लगभग 10.00 बजे मृतक शंकर राम व उनके परिजन खाना खाकर सोने चले गए, मृतक शंकर राम घर के बाहर परछी में सोया था, व परिजन घर के अंदर सोए हुए थे, दिनांक 10.08.25 की सुबह जब मृतक शंकर राम के परिजन , उठकर देखे, तो पाया कि शंकर राम , घर के बाहर परछी में अपनी खाट में लहू लुहान स्थिति में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। प्रार्थी को संदेह है कि आरोपी दिलसाय राम के द्वारा ही उसके पिता शंकर राम की हत्या की गई है।


प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल चौकी पंडरा पाठ में हत्या के लिए बी एन एस की धारा 103(1) व 238 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।


पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल का निरीक्षण कर, मृतक शंकर राम के शव का पंचनामा कर, पोस्ट मार्डम कराया गया। पुलिस के द्वारा मामले के आरोपी दिलसाय राम को हिरासत में ले लिया गया।


पुलिस की पूछताछ पर आरोपी दिलसाय राम के द्वारा अपराध स्वीकार करते हुए बताया गया कि दिनांक 09.08.25 को उसके द्वारा पानी रोकने हेतु बनाए गए मेड़, में गिरने के कारण, मृतक शंकर राम उससे गाली गलौच कर रहा था, इसी बात से क्षुब्ध होकर , आरोपी रात को अपने घर से टांगी लेकर, मृतक शंकर राम के घर आया, मृतक शंकर राम घर के बाहर परछी में सो रहा था, इसी दौरान उसके द्वारा टांगी से मृतक के सिर व चेहरे पर तीन, चार वार किया गया, जिससे शंकर राम के मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस के द्वारा आरोपी दिलसाय राम के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त टांगी को भी जप्त कर लिया गया है। आरोपी दिलसाय राम उम्र 26 वर्ष के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

मामले के कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी पंडरा पाठ उप निरीक्षक सतीश सोनवानी, सहायक उप निरीक्षक राज कुमार चौहान, प्रधान आरक्षक राकेश कुजूर, आरक्षक अरुण राम व बिल्ल्यूस लकड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।