कोटमी कक्ष क्रमांक RF 442 में महीना पन्द्रह दिन में जंगल की नए सरई 16 पेड़ कट गए पुराने कटे पेड़ बताकर रेंजर द्वारा उच्च अधिकारियों को कर दिए है गुमराह

(राजेश रजक)

जमुना/कोतमा। वन परिक्षेत्र कोतमा सर्किल लतार अंतर्गत ग्राम कोटमी कक्ष क्र.RF 442 जंगल की सरई नए 16 पेड़ जो महीना पन्द्रह दिन के भीतर जिसमे डिप्टी रेंजर एव वन रक्षक के सह सहयोग से जिसका लिखित शिकायत नई आई वन मण्डल अधिकारी अनूपपुर को दिनांक 20 फरवरी को लिखित शिकायत देकर वारिष्ठ उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कराने की मांग किया गया।

जिसके सदर्भ में सभी कटे सरई पेड़ की जांच कर कार्यवाही किया जा सके मगर वन परिक्षेत्र कोतमा रेजर निगम द्वारा अपने उन्हीं अधिकारियो को जांच टीम में गठित किया जाता है जिसके सह सहयोग से पेड़ कटाए गए है और सच्चाई को छिपाने का भी प्रयास किया गया है।

रेंजर साहब का कहना है की 6 साल पुराने कटे पेड़ है जिसका डिप्टी रेंजर वन रक्षक के द्वारा जांच प्रतिवेदन डीएफओ कार्यालय में जमा कर दिए है वही हरी प्रसाद यादव के द्वारा रेंजर निगम जी से पूछने का का भी प्रयास किया गया।

की कितने दिन पुराने कटे पेड़ है साहब साहब बताने लगे की 6 सात साल पुराने पेड़ कटे है जिसका प्यूवार कटा हुआ है जंगल में नए पेड़ नही कटे है जबकि हकीकत तो यह है की नए सरई के 16 पेड़ कट गए महीना पद्रह दिन अंदर में कटे नए पेड़ो की जानकारी डिप्टी रेंजर एव वन रक्षक द्वारा जानकारी ही नहीं दिया गया है रेंजर साहब द्वारा जंगल स्थान मौके की जांच नही किया गया बल्कि उन अधिकारियो से जंगल की जांच कराया जा रहा है।

जिनके सह सहयोग एव लापरवाही से जंगल की तेजी से पेड़ कट रहे है और इसके पूर्व में भी अनेकों पेड़ कटे और लापता हो गए और उन अधिकारियो से जंगल की जांच करा रहे है जिनके ऊपर पेड़ कटाने एव वन भूमि में अवैध अतिक्रमण जैसे पहले से गंभीर आरोप लगे है।

उन्ही अधिकारी कर्मचारियों से जंगल अधि अधूरी जांच कराकर सच्चाई को छिपा कर झूठा मौका पंचनामा प्रतिवेदन बनाकर तैयार कर सच्चाई को ही छिपा दिया गया है जिससे सच्चाई की खुलासा नहीं हो सका है ।

नई आई वन मण्डल अधिकारी अनूपपुर से शिकायतकर्ता अनुरोध किया है की एक बार जिला स्तर से टीम गठित कर उच्च अधिकारियों द्वारा कक्ष क्रमांक 442 जंगल की जांच कराया जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा उच्च अधिकारियों द्वारा कब जांच होगी यह कह पाना तो मुश्किल है।

इन्हें भी पढ़े