पामगढ़ में बहुजन समाज पार्टी ने विधायक हरवंश के खिलाफ तत्काल जांच की मांग सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर पामगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़ । बहुजन समाज पार्टी ने पामगढ़ में कांग्रेस विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश के द्वारा रेत माफिया लोगों के साथ मिल कर रुपए की अवैध लेनदेन सहित विभिन्न मुद्दों के विरोध को लेकर सतनाम भवन पामगढ़ से पैदल रैली निकलकर अनुविभागीय अधिकारी पामगढ़ को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश व रेत माफिया के साथ दस लाख रुपयें का लेन-देन का ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक स्वयं को रू. 05 लाख, कलेक्टर को रू. 02 लाख, एसडीएम को रू. 02 लाख एवं राघवेन्द्र को रू. 01 लाख प्रतिमाह देने की बात हो रहा है। जिसकी तत्काल जांच व कार्यवाही किया जावें।
पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बजरंग दल के द्वारा ईसाई धर्म को मानने वाले व्यक्तियों को उनके प्रार्थना सभा में जाकर गाली-गलौच, मारपीट एवं प्रताड़ित किया जा रहा है। इस प्रकार के कृत्य करने वाले बजरंग दल के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही किया जावें।
असामाजिक तत्वों के द्वारा मृत पशुओं के नाम पर जगह-जगह लोगों को डरा धमकाकर पैसा वसूली किया जा रहा है एवं नहीं देने पर झूठा केस में फंसाने का धमकी भी दिया जा रहा है। जिसके कारण आम लोगों में भय का माहौल बना है।
बिजली बिल में बढोत्तरी से आम जनता परेशान है। राज्य में जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से आम जनता को लूटने का काम किया जा रहा है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। इन सभी मुद्दों को लेकर राज्यपाल के नाम पामगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
इस दौरान पामगढ़ के पूर्व विधायक श्रीमती इंदु बंजारे, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौरी छोटू जांगड़े, बसपा जिला अध्यक्ष कमला प्रसाद खूंटे सहित बसपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।