पामगढ़ में हड़ताली सचिव संघ ने जलाई अल्टीमेटम आदेश की प्रति, कार्रवाई का निर्देश पर भड़के

(शनि सूर्यवंशी / पंकज कुर्रे)
PAMGARH। शासकीयकरण की मांग पूरी कराने पंचायत सचिव बेमुद्दत हड़ताल (Panchayat secretary goes on indefinite strike) पर हैं। दूसरी तरफ ग्राम पंचायत सचिवों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही का निर्देश पंचायत संचालनालय, रायपुर की संचालक प्रियंका ऋषि महोबिया ने समस्त जिला पंचायत सीईओ को पत्र जारी कर दिया है।
ग्राम पंचायतों के कार्यों की अनिवार्यता को दृष्टिगत रखते हुये समस्त हड़ताली ग्राम पंचायत सचिवों को 24 घंटे के भीतर हड़ताल समाप्त कर अपने कर्तव्य पर लौटने के संबंध में अपने स्तर से निर्देश प्रसारित कर निर्देश की अवहेलना करने वाले ग्राम पंचायत सचिवों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने कहा गया है।इस आदेश को लेकर सचिव संघ में भारी नाराजगी है।
इधर शनिवार को दोपहर 1 बजे पंचायत सचिव संघ पामगढ जिला जांजगीर चाम्पा (Pamgarh District Janjgir Champa) के द्वारा पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ के सचिवों के ऊपर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के पत्र की प्रतिया जलाई गई। इस दौरान सचिव संघ में भारी नाराजगी देखी गई।
ज्ञात हो कि प्रदेश पंचायत सचिव संघ रायपुर के आह्वान पर ब्लाक इकाई पामगढ जिला जांजगीर चाम्पा के सचिवगण प्रथम दिवस हड़ताल पर अपनी मांग परिविक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण की मांग के संबंध मे संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार भास्कर ने बताया की ज़ब तक हमारी मांगो के संबंध मे शासन के द्वारा कोई ठोस निर्णय नही लेती ज़ब तक सभी सचिव हड़ताल मे डटे रहेंगे, सचिवों के हड़ताल मे जाने शासन की 29 विभाग की लगभग 200योजनायों की प्रगति थम गई है।
संघ की आगे की गतिविधियों के बारे मे रामखिलावन, रामेश्वर अनंत , उमेंद दिनकर अश्वनी लहरे , पवन रात्रे , रजनी, सीमा, प्रतीक्षा, सुमन, गिरिजा, ईश्वरि बर्मन, प्रमिला, रजनी, संगीता, किसुन लहरे, विनोद, मनोज, कृष्णा अनंत, सीताराम, सकून, मोहन, देवीकोशिक, मीना सहित अन्य सचिवों ने हड़ताल को संबोधित किया ।