5 से 6 अगस्त तक भूटान के थिम्पू में आयोजित साउथ एशियन लाठी प्रतियोगिता में सेल्फ डिफेंस स्पोर्ट्स एकेडमी अमलाई (क्रीड़ा भारती जिला अनूपपुर के क्रीड़ा केंद्र ) के दो होनहार खिलाड़ी सना अंसारी ने 1 स्वर्ण पदक और अगमदीप सिंह ने 1 स्वर्ण पदक और 1 रजत पदक किया अर्जित किया
(संजीत सोनवानी)
अनूपपुर। अमलाई एकेडमी में लाठी खेल के सम्भागीय मैनेजर और जिला सचिव किशोर साकेत और सहायक प्रशिक्षिका पूजा प्रजापति के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं । सना अंसारी कार्मल कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा है और अमलाई के महमूद अंसारी की पुत्री है तथा अगमदीप सिंह सेवन ओसियन पब्लिक स्कूल के छात्र और गुरदीप सिंह के पुत्र हैं जो इस प्रतियोगिता में प्रशिक्षक के रुप में भी शामिल हुए थे। इन खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय कोच व एशियन लाठी जज प्रमोद विश्वकर्मा के कुशल मार्गदर्शन में शामिल हो कर पदक अर्जित किया खिलाड़ियों का सतना, कटनी और शहडोल के स्टेशन पर स्थानीय जन एवम खेल प्रेमियों द्वारा स्वागत किया गया। साथ ही नगर वापसी पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, सर्वप्रथम खिलाड़ियों को एकेडमी में फूल माला पहना कर एवम मिठाई खिला कर स्वागत किया गया, इसके बाद भव्य स्वागत रैली निकाली गई जिसमे नगर भ्रमण कराया गया। इस दौरान नगर परिषद बरगावां अमलाई के समाजसेवी एवं पार्षद पवन कुमार चीनी, पार्षद सुंदरबाई, समाजसेवी एवम पूर्व सरपंच यदुराज मुस्कू पनिका,सम्भागीय मैनेजर और जिला सचिव किशोर साकेत, प्रभारी प्रधानाचार्य जी पी राय, जन शिक्षक राममित्र कुशवाहा, शिक्षक रवि साकेत युवा मोर्चा से मनीष तिवारी, सौरभ सिंह स्वागत के लिए पहुंचे।
खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर क्रीड़ा भारती प्रांत्र मंत्री डॉ. राकेश त्रिपाठी, जिला खेल प्रशिक्षक रामचन्द्र यादव, जिला क्रीड़ा प्रभारी सेख खलील कुरैशी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर खेलन प्रसाद, मिथलेश नेताम, दिनेश चंदेल, पीटीआई उपेंद्र मिश्रा, खेलप्रेमी अखिलेश सिंह ने बधाई दी।

