राज्य स्तरीय कूड़ो चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने 02 स्वर्ण, 02 रजत, सहित कुल 04 पदक जीता।

(पंकज कुर्रे)
जांजगीर चांपा । छत्तीसगढ़ स्टेट कूड़ो चैंपियनशिप कप 2025 का आयोजन कूड़ो एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा दुर्ग में दिनांक 22 से 24 अगस्त 2025 तक आयोजित किया गया। जिला कूड़ो एसोसिएशन जांजगीर–चम्पा के अध्यक्ष रवि पाण्डेय जी ने बताया कि जांजगीर–चांपा जिले के 4 खिलाड़ी शामिल हुए। शामिल खिलाड़ियों मे प्रख्या जायसवाल, पायल जायसवाल, निर्जला लहरे, प्रिंसी अनंत, ने शानदार प्रदर्शन किया हैं।
जिले के खिलाड़ियों ने 04 पदक जीतने में कामयाब रहे। महिला वर्ग में प्रख्या जायसवाल ने अंडर 16 आयु वर्ग के 50 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही, निर्जला लहरे ने अंडर 17 आयु वर्ग के 48 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीता, पायल जायसवाल ने 16 आयु वर्ग के 48 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता प्रिंसी अनंत ने 14 वर्ष आयु वर्ग के 36 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीता ।
पदक जीतने पर खेल अधिकारी एवं युवा कल्याण जांजगीर–चम्पा जिला सचिव रवि पाण्डेय जी जिला कूड़ो एसोसिएशन जांजगीर–चांपा आस्था तिवारी ब्लॉक प्रभारी पामगढ़ ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। एवं सूरत गुजरात में होने वाले नैशनल के लिए सभी कोचों ने ज्ञापित किए।