थाना कसडोल में मोहर्रम त्योंहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक सम्पन्न, सद्भाव के साथ पर्व मनाने की अपील

(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। बुधवार को होने वाली मुस्लिम त्यौहार मोहर्रम को लेकर स्थानीय पुलिस थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति का बैठक आयोजित किया गया। जिसमे ताजिया पर्व के अलावा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया। ज्ञात हो कि पिछले माह बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में हुई घटना के बाद से शासन प्रशासन सतर्क हो गई है और अब किसी पर्व, त्योंहार के पहले शांति समिति की बैठक आयोजित कर प्रबुद्ध जनों से सलाह मशविरा कर शांति पूर्वक पर्व मनाने की बात कही जा रही है।
इसी कड़ी में कसडोल पुलिस थाना परिसर में मंगलवार को शाम 5 बजे बैठक आयोजित किया गया था जिसमे ताजिया पर्व के अलावा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भूपेंद्र अग्रवाल, तहसीलदार विवेक पटेल, डीएसपी के के वासनिक, थाना प्रभारी रितेश मिश्रा, नायब तहसीलदार श्री सिन्हा, जनपद पंचायत अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा, भाजपा नेता राजकुमार जायसवाल, सहित जन प्रतिनिधि और पत्रकार गण तथा मुस्लिम समुदाय से अमजद खान सहित अन्य नागरिक जन उपस्थित थे।