विश्रामपुर चर्च में मसीह समाज ने गौ संरक्षण एवं गौ संवर्धन के लिया संकल्प, प्रशासन ने मवेशी बाजार में लगाई रोक

(मानस साहू)
बलौदाबाजार। जिले अंतर्गत आने वाले ग्राम विश्रामपुर में स्थित चर्च में मसीही समाज के प्रांतीय अधिकारियों ने सभी धर्मों के साथ आपसी प्रेम सौहार्द बनाये रखने के लिए छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गौ पुत्र ओमेश बिशेन तथा नितिन लारेंस डियोसिस ऑफ छत्तीसगढ़ की पहल पर प्रशासन के सहयोग से सद्भावना सभा का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में गणेशपुर विश्रामपुर जनकपुर एवं जिले भर से मसीही समाज के लोग एकत्रित हुए।
जहाँ समाज के सभी सदस्यों ने गौ संवर्धन एवं गौ संरक्षण का संकल्प लिया साथ ही किसी भी तरह से कानून तोड़ने वालों गैरकानूनी काम करने वालों और समाज में द्वेष उत्पन्न करने वाले असमाजिक तत्वों पर रोक लगाने एवं किसी भी तरह से ऐसे लोगों का सहयोग न करने की शपथ ली।
सभा को संबोधित करते हुए गौ पुत्र ओमेश बिशेन ने कहा कि विश्रामपुर आकर मुझे अत्यंत खुशी हो रही है आप लोगों ने प्रकृति की जिस तरह रक्षा की है उसी तरह गौवंश की रक्षा भी करेंगे पूरी उम्मीद है विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी मिकी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी छत्तीसगढ़ के नागरिक हैं और इसकी शांति सुरक्षा एकता अखंडता बनाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है आज प्रशासन के द्वारा गौतस्करी गौमांस विक्रय पर रोक लगाने के उद्देश्य से मवेशी बाजार बंद करना गौमांस विक्रय करने वालों पर कार्यवाही करना एवं गौवंश को नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्यवाही की जा रही है हमारा भी कर्तव्य है कि सभी धर्मों का सम्मान करते हुए ऐसे लोगों का बहिष्कार करें और गौ वंश के संरक्षण संवर्धन से प्रकृति की रक्षा करें।समन्वय बैठक में आशीष वाणी समीर फ्रेंकलिन जिले भर के मसीही समाज के प्रमुख गणेशपुर सरपंच जेशु मसीह विश्रामपुर सरपंच रेखा वाणी राष्ट्रीय बजरंगदल प्रदेश महामंत्री विक्रांत सिंह बजरंगदल जिला संयोजक रवि वर्मा वासुदेव ठाकुर विजय साहू रवि यादव केवल साहू युगल यादव विहीप बजरंगदल सिमगा भाटापारा प्रखंड के कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में मसीही समाज के लोग एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।