लाईफ केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम संपन्न, नव प्रवेशित विद्यार्थियों का किया गया स्वागत
(देवेश साहू)
बलौदाबाजार। राजश्री सद्भावना समिति द्वारा संचालित लाईफ केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग बलौदाबाजार में गत दिवस में कॉलेज में प्रवेश लेने वाले नवीन छात्र-छात्राओं का प्रवेश उत्सव मनाया गया.
सीनियर छात्राओं ने आए हुए अपने जूनियर छात्रों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया गया. उक्त क्रम में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसी क्रम में रैम्प वॉक, छत्तीसगढ़ी गीतों पर डांस समेत अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सद्भावना समिति की अध्यक्षा श्रीमती शकुन डहरिया बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुईं. इसके अलावा राष्ट्रीय सद्भावना समिति की कार्यकारिणी सदस्य अनीता भ्रतप्रहरि, याचना भ्रतप्रहरि शशि बाला सोनकेवर भी उपस्थित रहीं.
कार्यक्रम में शकुन डहरिया ने बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी. उक्त कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर का चयन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित संस्था की सदस्य श्रद्धा दुबे ने बच्चों को आधुनिक शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, एवं नर्सिंग शिक्षा के उद्देश्यों के बारे में बताया. कोरोना काल में नर्सों द्वारा देश के नागरिकों की जो सेवा की गई उन्हें बताया गया. उन्हें नर्सिंग की पढ़ाई कर आगे भविष्य में जनता की सेवा कैसे करनी है एवं उन्हें क्या-क्या रोजगार उपलब्ध हो सकता है उस विषय के बारे में जानकारी दी गई. श्रीमती दुबे ने माता-पिता के कठोर परिश्रम कर उन्हें जो शिक्षा दिलाई जाती हैं उन्हें उन उद्देश्यों को पूर्ण करने की बात कही. इसी कड़ी में संदीप पांडेय द्वारा संस्था की संचालिका शकुन डहरिया की पारिवारिक शिक्षा एवं उनके द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा के क्षेत्र में जन हितकारी कार्यों के बारे में संस्था के छात्र-छात्राओं को जानकारी दी.
कार्यक्रम में होमेश यादव ने संस्था के छात्र-छात्राओं को संस्था के द्वारा दी जा रही शिक्षा के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने की कला के बारे में बताया. साथ ही नर्सों के उद्देश्यों के बारे में उन्हें जानकारी दी. जन सेवा ही सबसे बड़ी सेवा होती है यह जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई. याचना भ्रतप्रहरि द्वारा संस्था के 1 वर्ष में किए गए जनहित कार्यों के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया गया कि संस्था जनहित के कार्यों को करती है. साथ ही संस्था के क्या-क्या उद्देश्य हैं उनके बारे में बताया गया.
कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य प्रेमलता साहू द्वारा नर्सिंग कॉलेज में 1 वर्ष में किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई. उमा साहू द्वारा नर्सिंग के गुर के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई एवं अपने अनुभव को उनसे साझा किया. उक्त कार्यक्रम में संस्था के
होमेश यादव, मनोज दुबे, श्रद्धा दुबे, प्रेमलता साहू, संध्या घृतलहरे, उमा साहू , अंजू लता साहू , शोभना रानी साहू , परवीन बानो , तेजस्विनी क्रिस्टी, पिंकी गुप्ता, संदीप पांडेय, पूनम वाजपेयी, ढालेंद्र गिरि, वेदप्रकाश साहू, शेखर सुमन कुर्रे, संदीप मिश्रा , राजेंद्र कु. तेहरवांसा, वेदेश्वरी साहू
उमा ध्रुव, गंगा बाई साहू, राजेंद्र कृष्ण सोनी, केकति ध्रुव, मोहन घृतलहरे , रामू यादव, कन्हैया लाल यादव , रेणुका सोनी, संगीता डहरिया, शबनम सागर उपस्थित रहे.