सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी शिवरीनारायण के स्वामी आत्मानंद विद्यालय में प्रदान की गई

मदन खाण्डेकर

गिधौरी। दिनांक 03/09/2025 — स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय, शिवरीनारायण में सड़क सुरक्षा विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय थाना शिवरीनारायण से पुलिस विभाग के अधिकारीगण — नरेन्द्र शुक्ला, प्रतीक सिंह, जय प्रसाद, एवं प्रेमा जांगड़े उपस्थित रहे।


उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सड़क पर सुरक्षित चलने, यातायात नियमों का पालन करने और हेलमेट की अनिवार्यता जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बच्चों ने भी पूरे उत्साह से सहभागिता करते हुए अपने प्रश्न पूछे, जिनका संतोषजनक उत्तर थाना स्टाफ द्वारा दिया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त शिक्षकगण भी उपस्थित रहे और उन्होंने बच्चों को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया। इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में प्रारंभिक स्तर से ही कानून के प्रति जागरूकता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना का विकास होता है।


इन्हें भी पढ़े