नवाचारी शिक्षिका सरोज मांझी डाहिरे का पूर्व विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सामाजिक कार्यकर्ताओ ने किया सम्मान
(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। नवाचारी शिक्षिका श्रीमती सरोज मांझी डाहिरे को शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण 2025″ – ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित होने पर विधानसभा क्षेत्र पामगढ़ के पूर्व विधायक दाऊराम रत्नाकर , इंदु बंजारे सतनामी सूर्यवंशी समाज पामगढ़ इकाई के अध्यक्ष मुकेश रात्रे सचिव रामखिलावन दिनकर बिंदु रविकांत काठे सरपंच भदरा, दिनेश रमन, संतोष यादव सहित पामगढ़ क्षेत्र के वरिष्ठजनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रीमती सरोज मांझी डाहिरे के निवास घर में जाकर अपने कर कमलों से अलंकृत कर समाज की ओर से आशीर्वाद प्रदान किया।
श्रीमती डाहिरे ने बताया कि यह क्षण मेरे लिए केवल पुरस्कार-प्राप्ति का नहीं, बल्कि सामाजिक सराहना और वरिष्ठ व उच्च अधिकारियों के नेतृत्व की प्रेरणा से आलोकित होने का प्रतिफल है। यह सम्मान मुझे न केवल गौरवान्वित करता है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक निष्ठा, समर्पण और नवाचार से कार्य करने के लिए ऊर्जा प्रदान करती रहेगी । मैं हृदय की गहराइयों से पूर्व विधायक सहित उन सभी वरिष्ठजनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं, गुरुजनों का आभार व्यक्त करती हूँ, जिन्होंने मुझे इस योग्य समझा और मेरे कार्यों को समाजहित में उपयोगी माना। आप सबके इस स्नेह और विश्वास से प्रेरित होकर मैं शिक्षा रूपी दीपक की लौ को और प्रखर बनाने का सतत प्रयास करती रहूंगी। आप सबके दिए गए मान व सम्मान के लिए मैं और मेरा परिवार सदा आभारी रहेगा।
उक्त शिक्षिका ने बताया कि उनके सम्मानित होने पर संकुल केन्द्र रसौटा व मुड़पार ( चु) के शैक्षिक समन्वयक व संकुल प्राचार्य के नेतृत्व में व विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के आतिथ्य में दोनों संकुल के शिक्षकों के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया है।









