ग्राम पंचायत भंवतरा में गौ माता संरक्षण को लेकर प्रेरणादायी पहल, पैरा दान अभियान
(पंकज कुर्रे)
पामगढ़ । ग्राम पंचायत भंवतरा में गौ माता के संरक्षण, संवर्धन एवं चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पैरा दान एवं सहयोग अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में पंचायत प्रतिनिधियों सहित ग्रामीण महिलाओं, बुजुर्गों एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर गौ सेवा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। इस पुनीत कार्य का नेतृत्व ग्राम पंचायत भंवतरा के सरपंच श्री रामराम कश्यप एवं उपसरपंच श्रीमती प्रिया रामकुमार कश्यप ने किया। वहीं पंचगण विकास खूंटे, पूजा लाल कश्यप, अगहन ओमप्रकाश कश्यप, रामकुमार एवं राकेश कश्यप ने ग्रामीणों को गौ सेवा के लिए प्रेरित किया। अभियान के दौरान ग्रामीणों ने स्वेच्छा से पैरा दान कर यह संदेश दिया कि गौ माता की सेवा केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि संस्कार है। ग्राम के जागरूक नागरिक मालिकराम, गोरेलाल, ननका, गुहाराम यादव, मिथलेश कश्यप, कलेश्वर सहित अनेक ग्रामीणों ने पैरा दान कर अभियान को सफल बनाया।
इस अभियान की विशेष बात यह रही कि महिलाओं की भागीदारी अत्यंत सराहनीय रही। देवकी बाई कश्यप, गंगोत्री बाई, अमरीका बाई, संतोषी बाई, रंभा बाई, किरण कश्यप, मोहर बाई, उमाभारती, अरुण बाई, नागेश्वरी बाई, शकुन बाई, खिक बाई एवं फूलबाई सहित कई महिलाओं ने सक्रिय रूप से सहयोग कर गौ सेवा में योगदान दिया। पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि एकत्रित पैरा का उपयोग गौठान एवं गांव की बेसहारा गौ माताओं के लिए चारे की व्यवस्था में किया जाएगा, ताकि सर्दी एवं सूखे के समय किसी भी गौ माता को परेशानी न हो।
इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि गौ माता ग्रामीण अर्थव्यवस्था और संस्कृति की रीढ़ हैं। उनके संरक्षण के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए। ग्राम पंचायत भंवतरा भविष्य में भी गौ सेवा, स्वच्छता, जल संरक्षण एवं जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाएगी। कार्यक्रम के अंत में पंचायत की ओर से सभी सहयोगी ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा गौ सेवा को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया गया। ग्राम पंचायत भंवतरा का यह प्रयास क्षेत्र के लिए एक प्रेरणास्रोत बन रहा है।


