ANUPPUR NEWS:पुलिस द्वारा चलाया गया बसों का सघन चेकिंग, चेकिंग अभियान में 38 बसें हुई चेक 15 बसों पर चालानी कार्यवाही कर 7100 का लगाया गया जुर्माना

संजीत सोनवानी/संवाददाता
ANUPPUR NEWS: पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर जितेंद्र सिंह पावांर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के निर्देशन में संपूर्ण जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

जिसमें मुख्य रूप से बसों के परमिट, फिटनेस, बीमा, व ड्राइवर- कंडक्टर के लाइसेंस आदि चेक किए गए। यातायात प्रभारी ज्योति दुबे द्वारा अनूपपुर, कोतमा, और बिजुरी से संचालित होने वाली बसों को चेक किया गया।
सभी थाना प्रभारीयो द्वारा अपने-अपने थाना अंतर्गत संचालित बसों को चेक किया गया। चेकिंग अभियान में कुल 38 बस से चेक हुई, जिनमे 15 बसों में कमी पाए जाने पर 7100 रुपए का जुर्माना लगाया गया। बस चालकों को हिदायत दी गई की सभी दस्तावेज कंप्लीट रखेंगे। ड्राइवर कंडक्टर वर्दी में रहेंगे, ओवरलोडिंग कर सवारी का परिवहन नहीं करेंगे, ओवरस्पीड में बस नही चलाएंगे यातायात नियमों का पालन करेंगे।