घर-घर हुआ कुष्ठ सघन सर्वे अभियान, 4 मरीज मिले संदिग्ध, मेडिसिन प्रारंभ

(मानस साहू)

कसडोल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश अवस्थी के निर्देश एवं मार्गदर्शन में विकासखंड कसडोल के अंतर्गत पीएचसी कटगी & सेल सेक्टर के 11 गांव – सेल, पीसीद ,छेछर , भद्रा, पीकरी , बैजनाथ, मल्दा, आमाखोहा , कुकरीकोना, गिरौदपुरी, कौवाताल , गांव जो कुष्ठ रोग की दृष्टि से संवेदनशील गांवों में घर-घर विशेष कुष्ठ सघन सर्वे अभियान, परीक्षण और सत्यापन कार्य संपादित किया गया। उक्त विशेष कुष्ठ सघन सर्वे में कुल 18,091 लोगों का सर्वे हुआ। जिसमें से 83 शंकाप्रद पाए गए। जिसमे से 4 कुष्ठ मरीजों की पुष्टि किया गया। सर्वे स्थल पर ही चिकित्सा अधिकारीव आयुष चिकित्सा अधिकारी & RMA और NMA उपस्थित रहे।इस दौरान सभी का परीक्षण कर सत्यापन किया गया एवं 4 पुष्टि मरीजों का तत्काल मेडिसिन प्रारंभ किया गया। टीम सर्वे ग्रामों में सुपरविजन करते हुए शंकाप्रद मरीजों का सत्यापन करती गई। सर्वे में गावों के मितानिन, कटगी & सेल सेक्टर के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी,सभी सेक्टर सुपरवाइजर, एन.एम.ए ,ग्रामीण चिकित्सा सहायक, आयुष चिकित्सा अधिकारी,मेडीकल ऑफिसर सम्मिलित रहे।

इस विशेष सर्वे के आखरी में BMO, के द्वारा PHC कटगी में बैठक कर सभी से इस कार्य के संबंध में जानकारी लेते हुए अनुभव साझा करने को कहा । सभी ने इस कार्यक्रम को सफल कहते हुए , शेष सेक्टर में कार्ययोजना बना कर सम्पादित करने पर सहमति जताई। सर्वे में बीएमओ कसडोल,चिकित्सा अधिकारी, आयुष चिकित्सा अधिकारी,RMA ,NMA, समस्त सेक्टर सुपरवाइजर,CHO,RHO एव गावों के मितानिन उपस्थित रहें।