छ.ग. शासन के उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान में अंतरमहाविद्यालयीन मलखंभ प्रतियोगिता का आयोजित 

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ ( Government College Pamgarh) द्वारा दिनांक 07 अक्टूबर 2025 मंगलवार को मलखंभ अखाड़ा, कुटराबोड़ में संपन्न किया गया। विभिन्न महाविद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने मलखंभ प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिभागी महाविद्यालय से आए क्रीड़ा अधिकारी व क्रीड़ा प्रभारियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया।

महाविद्यालय (College) की क्रीड़ा प्रभारी मीरा टंडन द्वारा प्रतियोगिता का संक्षिप्त में विवरण दिया गया, उन्होंने बताया क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के द्वारा प्रतिभागियों में खेल की भावना जागृत होती है जिससे जीवन में सकारात्मकता व सद्भावना आती है l महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.एस.आर.महेंद्र जी (Principal Dr. S.R. Mahendra Ji) ने बताया खेल गतिविधिया जीवन में अनुशासन और नेतृत्व जैसे गुणों को विकसित करने में मदद करता है। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.एस.के त्रिपाठी जी के द्वारा बताया गया व्यक्तित्व के विकास के लिए खेलकूद बहुत महत्वपूर्ण होता है। डॉ आशीष तिवारी जी (Dr. Ashish Tiwari ji) के द्वारा छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की गई।

कार्यक्रम प्रतियोगिता में विश्वास विश्वकर्मा, क्रीड़ा अधिकारी शासकीय लक्ष्मणेश्वर महाविद्यालय खरौद, प्रभात कुमार, अतिथि क्रीडा प्रभारी नवीन शासकीय महाविद्यालय केरा, विकास दिनकर, क्रीड़ा प्रभारी, चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ की उपस्थिति रही। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में विजेता छात्र अखिलेश कुमार दिनकर डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़, उपविजेता रविंद्र कुमार चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ रहे। बालिका वर्ग में विजेता छात्रा डिंपी सिंह डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़, उपविजेता आराधना जांगड़े (Aradhana Jangde) चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ रहे।

प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मान किया गया। इन छात्रों का चयन ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मलखंभ (All India Inter University Mallakhamb) प्रतियोगिता में होने पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक चांदनी छाबड़ा, संतोषी उराव, लक्ष्मी गौरी कुजूर सुमन द्वारा छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही l

इन्हें भी पढ़े