चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय में आयोजित हुआ आंतरिक स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय (स्वशासी), पामगढ़ में महाविद्यालय के संस्थागत नवोन्मेष परिषद के तत्वावधान में आंतरिक स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के प्रथम चरण का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के संचालक वीरेंद्र तिवारी एवं प्राचार्य डॉ. वी. के. गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 60 विद्यार्थियों ने 12 टीम लीडरों के नेतृत्व में भाग लिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न सामाजिक, तकनीकी एवं शैक्षणिक समस्याओं के समाधान प्रस्तुत किए। प्रथम चरण में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए कुल 12 नवाचारी विचारों का चयन आगामी द्वितीय चरण हेतु किया गया।
उद्बोधन में संस्था के संचालक वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन जैसे कार्यक्रम युवाओं को नवीन सोच और तकनीकी कौशल विकसित करने का मंच प्रदान करते हैं। विद्यार्थी अपने नवाचार से समाज और देश के विकास में योगदान कर सकते हैं। प्राचार्य डॉ. वी. के. गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में अनुसंधान, टीम वर्क और समस्या समाधान की भावना का विकास करती हैं। हमारे विद्यार्थी भविष्य में राष्ट्र की प्रगति के महत्वपूर्ण वाहक बनेंगे।
आंतरिक स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के प्रथम चरण में संस्थागत नवोन्मेष परिषद के सदस्यगण डॉ. नरेंद्रनाथ गुरिया, धनेश्वर सूर्यवंशी, ऋषभ देव पाण्डेय, भगवती साहू, नंदकुमार डडसेना इंद्र कुमार पटेल एवं सरोज मणि बंजारे की सक्रिय उपस्थिति रही।