चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ के रासेयो इकाई के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया

पंकज कुर्रे 

पामगढ़। चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय (स्वशासी )पामगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया।


इस अवसर पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.व्ही.के. गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के संचालक महोदय वीरेंद्र तिवारी, आई.क्यू.ए.सी.प्रभारी श्री विवेक जोगलेकर श्रीमती शुभदा जोगलेकर ,डॉ. वीणापाणि दुबे एवं डॉ अशोक सिंह यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ.व्ही.के.गुप्ता ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस प्रतिवर्ष 08 सितंबर को मनाया जाता है इस दिवस का उद्देश्य शिक्षा के अधिकार,साक्षरता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक वीरेंद्र तिवारी ने इस वर्ष के थीम के बारे में बताते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2025 की थीम- “डिजिटल युग में साक्षरता को बढ़ावा देना”। आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी श्री विवेक जोगलेकर ने बताया कि 8 सितम्बर की तिथि को वर्ष 1966 में यूनेस्को ने अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस घोषित किया था।और इस दिवस को पहली बार वर्ष 1967 में मनाया गया था।

 

शुभदा जोगलेकर ने कहा कि समाज में साक्षरता का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से यह दिवस भारत में बड़े स्तर पर मनाया जाता है। डॉ. वीणापाणि दुबे ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस एक वार्षिक कार्यक्रम है जो साक्षरता और पढ़ने-लिखने के महत्व का जश्न मनाता है। डॉ अशोक सिंह यादव ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस हर साल 8 सितंबर को साक्षरता के मानव अधिकार और सशक्तिकरण एवं आजीवन सीखने के आधार के रूप में इसके महत्व को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी संजय बघेल ने कहा कि साक्षरता एक बुनियादी मानव अधिकार है और सामाजिक और आर्थिक विकास,लैंगिक समानता और लोकतांत्रिक भागीदारी के लिए एक प्रमुख प्रेरक शक्ति है। तत्पश्चात महाविद्यालय के स्टाफ,राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं के द्वारा अन्य लोगों को साक्षर बनाने एवं साक्षरता के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु शपथ लिया गया।

 

कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक ऋषभदेव पाण्डेय ने किया और अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार प्रदर्शन रासेयो स्वयं सेवक विवेक बघेल और खेलकुमार(राजा) ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकगण एवं अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।