बलिया के गंगा बहुउद्देशीय सभागार में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने वाली जिले के नारी शक्तियों को किया गया सम्मानित साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में चयनित शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित किया गया।

(प्रदीप गुप्ता)

बलिया। 8 मार्च को बलिया जिले के गंगा बहुउद्देशीय सभागार में नारियों के सम्मान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर में बलिया जिले के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित कई गढ़मान्य अधिकारी मौजूद थे जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस मौके पर स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा माता सरस्वती की वंदना आरती के साथ क्लासिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई वहीँ दुसरी ओर कैस्टरब्रिज स्कूल की छात्राओं द्वारा महिला शक्ति पर शानदार भाषण पेश किया गया और मंच पर नाटक के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया गया।

विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने वाली जिले के नारी शक्तियों को किया गया सम्मानित

जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत महिलाओं को उनके अभूतपूर्व सेवा और साहस के लिए उन्हें प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया सम्मान पाने वालों में पुलिस विभाग,हेल्थ विभाग,शिक्षा विभाग,आशा बहनें, आंगनबाड़ी,खेल आदि की बहनें शामिल थी।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में चयनित शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित किया गया

कार्यक्रम में जिले में मौजूद 16 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में नए सत्र के लिए शिक्षिकाओं की नियुक्ति की गई है जिन्हें इस कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र मुख्य अतिथियों के द्वारा वितरित किया गया और नवनियुक्त शिक्षिकाओं को बधाईयाँ देते हुवे जिलाधिकारी महोदय ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही अपने शिक्षक धर्म को निभाते हुवे बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की बात कही वहीं जिले के कप्तान साहब ने महिलाओं को देश व प्रदेश की कानून व्यवस्था पर महिलाओं को जानकारी देते हुवे प्रदेश में महिलाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी।

इन्हें भी पढ़े