गिधौरी मिडिल स्कूल में न्यौता भोज का आय़ोजन…बच्चों सहित जनप्रतिनिधियों ने बढचढ लिया हिस्सा

शा.प्राथ.स्कूल के प्रभारी प्रधान पाठक रीना शुक्ला की पुत्री की जन्मदिन की अवसर पर
मदन खाण्डेकर गिधौरी। शासकीय पुर्व माध्यमिक स्कूल गिधौरी में शुक्रवार को न्योता भोज का आयोजन रखा गया ।प्रभारी प्रधान पाठक रीना शुक्ला की पुत्री समृद्धि की जन्मदिन की अवसर के तत्वावधान में किया गया जिसमें स्कुली बच्चों सहित जन प्रतिनिधिगण शामिल हुए.शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष मदन लाल खाण्डेकर की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस दौरान बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन खिलाया गया . और कु.समृद्धि की जन्मदिन केक काटकर मनाई गई ।शासकीय पुर्व माध्यमिक स्कूल के प्रधान पाठक रीना शुक्ला ,अश्वनी कुमार देवांगन शिक्षक, जागेश्वरी घृतलाहरे शिक्षक,छोटूदास महंत शिक्षक, अजय कुमार जांगड़े शिक्षक, शालाप्रबंधन समिति अध्यक्ष मदन खांडेकर , विनोद केशरवानी,सुनील गुप्ता,सुखीराम वर्मा,प्राचार्य आर के नागेश,एस के साहु ,महिला समुह
एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित थे।
न्योता भोज क्या है
न्योता भोजन:छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले खाने को सामुदायिक भागीदारी के जरिए और ज्यादा पोषक बनाने की पहल है. यह पूरी तरह से स्वैच्छिक है. कोई भी व्यक्ति, समुदाय के लोग अथवा सामाजिक संगठन किसी भी खास अवसर पर या स्वेच्छा से सरकारी स्कूलों में भोज का आयोजन कर सकता है. इसके अलावा खाद्य सामग्री की योगदान भी कर सकता है. न्योता भोजन, स्कूल में दिए जाने वाले मिड डे मील का विकल्प नहीं होगा बल्कि यह इसके अतिरिक्त होगा.खास मौकों पर स्कूलों में न्योता भोजन: न्योता भोजन की अवधारणा एक सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है. त्यौहारों या अवसरों जैसे एनीवर्सरी, जन्मदिन, शादी और राष्ट्रीय पर्व पर इसका आयोजन किया जा सकता है. ऐसे दिनों में बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन खिलाया जा सकता है. इसके तहत समुदाय के सदस्य किचन के बर्तन भी उपलब्ध करा सकते हैं.दान दाताओं को प्रोत्साहित करने के लिये उन्हें शाला की प्रार्थना सभा या एनवल फंक्शन में सम्मानित किया जा सकता है. न्योता भोजन के दिन दानदाता को स्कूल में आमंत्रित कर इसकी घोषणा भी की जा सकती है.