देवदास बंजारे सुरता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरंग विधायक को दी गई आमंत्रण
 
                (पंकज कुर्रे)
रायपुर । श्रद्धेय गुरूजी खुशवंत साहेब को कलाकार सम्मेलन, देवदास बंजारे के सुरता कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि स्वीकार करने हेतु आमंत्रण देते हुए, यह कार्यक्रम इस वर्ष बारा डेरा मेला धाम रायपुर में 26 अगस्त को आयोजित है।

साथ ही गुरूजी को छ्ग शासन में मंत्री बनाये जाने की अग्रिम शुभकामनायें दिए,गुरूजी ने आमंत्रण सहर्ष स्वीकार किया।
इस दौरान डॉ हृदय प्रकाश अनंत, प्रदेश अध्यक्ष कलाकार संगठन छ्ग सहित प्रदेश के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।



