टीचर है या हैवान! शिक्षिका ने 6 साल की बच्ची को अगरबत्ती से जलाया, पूरा मामला जान रह जायेंगे दंग

रायपुर: कहा जाता है टीचर भगवान का रूप होता है लेकिन क्या हो जब शिक्षक ही हैवान बन जाए. ऐसा ही कुछ शर्मसार कर देने वाला मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सामने (Raipur Teacher News) आया है. यहाँ एक नामी स्कूल में महिला टीचर ने छह साल की बच्ची से ऐसी हैवानियत की जिसे सुन किसी के भो रोंगेट खड़े हो जाए. आरोप है टीचर ने बच्ची को जलती अगरबत्ती से जलाया.

टीचर ने बच्ची को अगरबत्ती से जलाया

मामला शहर के एक नामी किड्स स्कूल सुन्दर नगर क्षेत्र में स्थित कृष्णा किड्स अकादमी इंटरनेशनल स्कूल (Krishna Kids Academy International School) का है. शिक्षिका का नाम दीपा है. आरोप है यहाँ पदस्थ महिला टीचर दीपा ने बच्ची के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी.

टीचर को स्कूल से निकाला गया

आरोप है टीचर ने यहाँ पढ़ने वाले छह साल की बच्ची को जलती हुई अगरबत्ती से दागा. जैसी इस बात की जानकारी बच्ची के माता पिता को लगी उन्होंने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से की. परिजनों ने स्कूल में हंगामा करते हुए मामले में टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद टीचर को स्कूल से निकाल दिया गया है. टीचर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई मांग की जा रही है.

बताया जा रहा है बाल कल्याण आयोग को मामले की जानकारी दी गयी है. बाल कल्याण आयोग की टीम आज पीड़ित बच्ची का बयान दर्ज करेगी. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

इन्हें भी पढ़े