जय मां लक्ष्मी उत्सव समिति ने किया श्रद्धा और उल्लास से लक्ष्मी माता का विसर्जन

(रौनक साहू)
बलौदाबाजार। ग्राम पंचायत चंगोरी में जय मां लक्ष्मी समिति द्वारा ग्राम पंचायत चंगोरी में दीपावली के अवसर पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा विराजित कर पूजा-अर्चना की गई। बीते दिवस संस्कृति कार्यक्रम और झांकी का भी आयोजन किया गया था कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन साहू रहे, ग्राम पंचायत चंगोरी द्वारा भी विशेष सहयोग रहा। समिति अध्यक्ष दिलीप यादव ने कहा ग्राम पंचायत चंगोरी में विगत 3 वर्षों से लक्ष्मी जी की प्रतिमा विराजित करते रहे ये हमारा 4 वर्षा हैं,ग्राम पंचायत चांगेरी के ग्रामीण और पंचायत द्वारा भी विशेष सहयोग रहा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन साहू जनपद सदस्य अमित बर्वे का भी सहयोग रहा है,,
बुधवार को विधि विधान से प्रतिमा का विसर्जन किया गया, इस अवसर पर, अध्यक्ष दिलीप यादव, उपाध्यक्ष राजू केवट, कोषाध्यक्ष टोप केवट, सचिव देव केवट, इंद्रकुमार,रितेश, मेघनाथ
बड़ी संख्या में ग्रामीण जन विसर्जन यात्रा में शामिल हुए। मां लक्ष्मी का जयकारा लगाते हुए पूजा,आरती की। इसके बाद विसर्जन किया गया।